विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

मेंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग के कारण SpiceJet के दो पायलट सस्पेंड

मेंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग करने के कारण स्पाइसजेट के दो पायलटों को आज निलंबित कर दिया गया. यह घटना पिछले साल 31 अक्टूबर को हुई थी जब फ्लाइट दुबई से लौट रही थी.

मेंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग के कारण SpiceJet के दो पायलट सस्पेंड
यह मामला पिछले साल अक्टूबर का है जब विमान दुबई से लौट रहा था.
नई दिल्ली:

मेंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग करने के कारण स्पाइसजेट के दो पायलटों को आज निलंबित कर दिया गया. यह घटना पिछले साल 31 अक्टूबर को हुई थी जब फ्लाइट दुबई से लौट रही थी. DGCA ने घटना की तारीख से साढ़े चार महीने के लिए दोनों पायलटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए.

DGCA की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया. जांच से यह पता चला कि विमाम की लैंडिंग गलत तरीके से हुई थी, क्योंकि विमान रनवे के बाईं ओर चला गया था और तीन रनवे एज लाइटों को नुकसान भी पहुंचा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
मेंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग के कारण SpiceJet के दो पायलट सस्पेंड
5000 कमांडोज, ऑनलाइन रजिस्ट्री और को-ऑर्डिनेशन टीम... साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम
Next Article
5000 कमांडोज, ऑनलाइन रजिस्ट्री और को-ऑर्डिनेशन टीम... साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com