सिडनी:
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान यहां शुक्रवार को दो प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गए जिन्हें बाद में बाहर ले जाया गया . इनमें से एक प्रदर्शनकारी के हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था जिसमें आस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी .
वह उस समय मैदान पर घुसा जब नवदीप सैनी छठा ओवर डालने की तैयारी में थे .दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया .
कोरोना वायरस महामारी के बीच इस श्रृंखला के जरिये पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है . क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं