विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

फरीदाबाद: होली के दिन दो लोगों की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुजेसर थाने के प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों कुलदीप, ऋषभ और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरीदाबाद: होली के दिन दो लोगों की हत्या,  3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों कुलदीप, ऋषभ और अंकित को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जबकि होली के दिन अरावली की पहाड़ियों में 14 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मुजेसर इलाके के संजय कॉलोनी में पहली घटना हुई , जहां पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए सूरज (22) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूरज के पिता सदानंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक निजी कंपनी में काम करने वाला सूरज होली खेल रहा था तभी उसने कुछ युवकों को अपने पड़ोसी बिट्टू के साथ झगड़ते हुए देखा.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने शिकायत में कहा कि जब सूरज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. मृतक के पिता ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा और भाग गए. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.'' मुजेसर थाने के प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों कुलदीप, ऋषभ और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि सराय इलाके में दूसरी घटना हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय दीपक उर्फ ​​बैंतरा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. उसने बताया कि बाईपास रोड पर उस दौरान यह घटना हुई जब दीपक और आरोपी एक डबल डेकर बस के अंदर शराब पी रहे थे. इसके तुरंत बाद आरोपी ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहाड़ी पर मिला शव

इस बीच, पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय फैजान नामक लड़का बड़खल पहाड़ी पर मृत पाया गया। उसने बताया कि वह शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए एक मस्जिद में गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पिता इरफान ने शिकायत दर्ज कराई कि फैजान दोपहर करीब दो बजे मस्जिद से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और बाद में उसका शव पहाड़ी पर मिला.

ये भी पढ़ें- बिहार में ये हो क्या रहा! पहले अररिया फिर मुंगेर और अब भागलपुर, पुलिस टीम पर हुआ फिर हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com