कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट (Kashmiri TV actress Amrin Bhat) की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को कश्मीर के अवंतीपोरा में मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात श्रीनगर के सौरा में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने एक एके-47 पिस्तौल भी बरामद की है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, "टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया है. कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सात आतंकवादी संगठनों सहित 10 आतंकवादी मारे गए.
#SrinagarEncounterUpdate: The two killed #terrorists of LeT have been identified as Shakir Ahmed Waza & Afreen Aftab Malik, both residents of Trenz #Shopian & 'C' categorised. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Further details shall follow. https://t.co/8QcGhyTfE7
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 27, 2022
श्रीनगर मुठभेड़ के सौरा इलाके में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
जम्मू-कश्मीर : बडगाम में कलाकार अमरीन भट की हत्या, आतंकियों ने घर की फ़ायरिंग
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में बुधवार को अज्ञात आतंकवादियों ने कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या कर दी थी, वहीं उनका 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने कहा कि उनका जिले के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू कश्मीर : कलाकार अमरीन भट की आतंकियों ने की हत्या, 24 घंटे में दूसरा टारगेट अटैक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं