मुहर्रम के मौके पर ताजिये को दफन करने की प्रक्रिया के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के रोकने के लिए पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो लोग घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने आज इसकी सूचना दी. वडोदरा के पुलिस आयुक्त मनोज शशिधर ने कहा कि जुलूस जब पानीगेट इलाके से निकल रहा था, उसी दौरान दो अलग-अलग समुदायों के कुछ सदस्यों ने एक-दूसरे के लिए कथित रूप से अपशब्दों का प्रयोग किया और एक-दूसरे पर पत्थर फेंके.
मुहर्रम पर्व के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम
उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दो गोलियां चलायीं और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर लिया. शशिधर ने कहा कि गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
वीडियो : बिहार
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह भी मौके पर पहुंचे और हालात पर नजर रखने के लिए सुबह साढ़े चार बजे तक वहीं थे. स्थिति अब नियंत्रण में है.
This Article is From Oct 02, 2017
ताजिया जुलूस के दौरान भिड़े दो पक्ष, पुलिस की फायरिंग में दो घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने आज इसकी सूचना दी. वडोदरा के पुलिस आयुक्त मनोज शशिधर ने कहा कि जुलूस जब पानीगेट इलाके से निकल रहा था, तभी दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई.
- ख़बर न्यूज़ डेस्क
- देश
-
अक्टूबर 02, 2017 13:23 pm IST
-
Published On अक्टूबर 02, 2017 13:22 pm IST
-
Last Updated On अक्टूबर 02, 2017 13:23 pm IST
-
फाइल फोटो
वडोदरा: