मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल हो गया.
- मुहर्रम के मौके पर देश के कई हिस्सों में बवाल हुआ.
- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ.
- बिहार के कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद के कारण इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़ दी गई.
मुहर्रम के मौके पर रविवार को देश के कई हिस्सों में बवाल देखने को मिला. इस दौरान कुछ लोगों की मौत भी हो गई. जबकि कई घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताजिया के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और कुछ जगह तो गोलियां तक चल गई. कुशीनगर जिले के खड्डा और रामकोला थाना क्षेत्रों में मुहर्रम के जुलूस और नारेबाजी को लेकर अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच मामूली झड़प हुी. बरेली और बहराइच जिलों में भी मुहर्रम के जुलूसों के दौरान झड़प देखने को मिली.
कुशीनगर पुलिस के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र में गुलहरिया के पास एक प्राचीन शिव मंदिर के सामने विवाद हुआ. जहां एक पक्ष ने आरोप लगाया कि मंदिर के सामने इस्लामी झंडा फहराया गया और नारे लगाए गए. कुशीनगर पुलिस के अनुसार, कुछ युवकों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया. इस घटना के सिलसिले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के अनुसार दूसरा विवाद रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार में डीजे बजाने को लेकर हुआ. पुलिस के अनुसार विवाद बढ़ा और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. जिसमें इकलाख (आठ) नामक एक बच्चे के सिर में चोट लग गई.
इसी तरह से बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद हो गया. बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में ताजिया रखने की जगह के पास चबूतरे को लेकर तोड़फोड़ के बाद तनाव पैदा हो गया. इस घटना से नाराज व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं और सड़कों पर प्रदर्शन किया. पुलिस स्थिति को शांत करने के लिए पहुंची और एक मामला दर्ज किया.
बिहार
बिहार के कटिहार के नया टोला शिव मंदिर चौक में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान विवाद हो गया. तनाव को देखते हुए कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. साथ ही पूर्णिया प्रमंडल के डीआईजी प्रमोद मंडल ने कटिहार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि माहौल तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है.
इसी तरह से सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास भी विवाद हो गया. ताजिया जुलूस के तय रास्ते से अलग जाने पर मौक पर तैनात पुलिस टीम ने जुलूस को रोकने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस पर ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पत्थर की बौछार करने शुरू की दी.
पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के कोठिया बाजार के कनकटी गांव के पास मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे 30- 35 की संख्या में युवकों ने गांव के ही एक समुदाय पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया. इस मारपीट में जमकर तलवार चली. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए है. घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी हरकिशोर राय खुद घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और पूरी जानकारी ली. इस घटना में शामिल 12 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार 12 में से एक की गिरफ्तारी की गई है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो मीनापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं. वीडियो को लेकर बताया जा रहा हैं कि ये जुलूस हैदरे अखाड़ा की ओर से निकाला गया था. यह जुलूस मस्जिद टोला से निकलकर आगे बढ़ा और फिर पुरानी पेठिया क़र्बला जाने के दौरान रास्ते में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. साथ ही हथियार भी लहराए गए. मामले को लेकर अब मीनापुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात को मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शहर के खजूर वाली मस्जिद के पास लोगों ने पुलिस बैरिकेड गिरा दिए और प्रतिबंधित रास्ते पर मुहर्रम का घोड़ा ले जाने लगे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने 16 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन और पदाधिकारियों की बैठक में जुलूस के लिए तय मार्ग के बावजूद, कुछ लोगों ने मार्ग बदलने की कोशिश की. जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गई. पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़कर जुलूस के कुछ लोगों ने प्रतिबंधित मार्ग की ओर जाने का प्रयास किया. पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
राजस्थान
राजस्थान के चूरू में मुहर्रम के जूलूस के दौरान युवक की हत्या कर दी गई. 17 साल के युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मामले की जानकारी देते हुए चूरू के डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान चूरू की गौरी कॉलोनी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ गया था. करीब शाम साढ़े 4 बजे जब वो सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. करीब एक दर्जन लोगों ने आपसी विवाद के बाद नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं