
अगर आप आज यानी सोमवार, 7 जुलाई 2025 को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार ये जरूर चेक कर लें कि आपके राज्य में आज बैंक खुला है या बंद. दरअसल, देश के कई हिस्सों में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में लोग कन्फ्यूज हैं कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद (Bank Open or Close Today) होंगे. अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आप बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम के लिए ब्रांच जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
अगर आज बैंक जाना है तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. यहां हम आपको बैंक हॉलिडे (Bank Holiday Muharram 2025) से जुड़ी अपडेट देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं..
आज बैंक बंद है या नहीं?
मुहर्रम 2025 इस साल रविवार, 6 जुलाई को है. चूंकि ये पहले से ही रविवार है और देशभर में रविवार को बैंक बंद (Bank Holidays 2025) रहते हैं, इसलिए आज मुहर्रम के चलते अलग से बैंक हॉलिडे (Muharram Bank Holiday 2025) नहीं है. यानी सोमवार को बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे.हां, कुछ राज्य अपनी परंपराओं और स्थानीय नियमों के आधार पर आंशिक या सीमित छुट्टियां लागू कर सकते हैं, इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम है तो अपनी लोकल ब्रांच से एक बार कन्फर्म जरूर कर लें.
जुलाई 2025 में कहां-कहां और कब-कब रहेंगे बैंक बंद?
जुलाई महीने में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां आरबीआई की छुट्टी लिस्ट के अनुसार तय होती हैं और पूरे देश में एक जैसी नहीं होतीं. यहां जुलाई के महीने में आने वाली बैंक हॉलिडे की लिस्ट (RBI Bank Holiday List) दी गई है.
Upcoming Bank Holidays in July 2025
- 14 जुलाई 2025 (सोमवार): मेघालय (शिलांग) में बे देनखलम (Beh Deinkhlam) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जुलाई 2025 (बुधवार): उत्तराखंड (देहरादून) में हरेला पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जुलाई 2025 (गुरुवार): मेघालय (शिलांग) में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
- 19 जुलाई 2025 (शुक्रवार): त्रिपुरा (अगरतला) में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जुलाई 2025 (सोमवार): सिक्किम (गंगटोक) में द्रुक्पा छे-जी (Drukpa Tshe-zi) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा, हमेशा की तरह हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं.
क्या डिजिटल बैंकिंग सर्विस भी बंद रहेंगी?
राहत की बात ये है कि चाहे बैंक ब्रांच बंद हो या खुले, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि 24x7 चालू रहती हैं.आप आसानी से पैसे ट्रांसफर करना,बैलेंस चेक करना,बिल पे करना,मोबाइल रिचार्ज करना,मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड करना जैसे काम कर सकते हैं.लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जो आपको ब्रांच जाकर ही करने पड़ते हैं, जैसे कैश जमा या निकासी (बड़ी रकम),KYC डॉक्युमेंट सबमिट करना,अकाउंट बंद करवाना,लॉकर एक्सेस,डिमांड ड्राफ्ट लेना आदि. आप बैंक बंद होने पर ये काम नहीं करा पाएंगे.
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है और आप खुद ब्रांच जाना चाहते हैं, तो RBI की राज्यवार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें या अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच से बात करें. क्योंकि हर राज्य में बैंक की छुट्टियां(Bank holidays in India) अलग-अलग होती हैं और सही जानकारी से ही आप अपना समय और परेशानी दोनों बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays in July 2025 : जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां? देखें पूरी लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं