विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2012

लापरवाही : सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला बारामुला के ज़िला अस्पताल का है जहां दो नवजात बच्चों की मौत हुई है।

दोनों ही बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन, अचानक बिजली चली गई। दो घंटे तक वहां जनरेटर भी नहीं चलाया जा सका और इस बीच दोनों नवजात बच्चों की मौत हो गई।

घाटी के सरकारी अस्पताल का यह कोई नया मामला नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई थी और गुरुवार को ही एक सीनियर डॉक्टरो को भी लापरवाही के मामले में गिरफ़्तार किया गया था।

हर बार की तरह ही इस बार भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जांच बिठा दी है लेकिन, इन सरकारी अस्पतालों के हालात सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सरकारी अस्पताल, बच्चों की मौत, Jammu-Kashmir, Government Hospital, Infants Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com