शहर की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोलादेवानहली इलाके में छापा मारकर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये लोग मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री में लिप्त थे. पुलिस ने उनके पास से लगभग 1.5 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन, और 12 एक्स्टसी की गोलियां जब्त की हैं. जब्त किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को इन संदिग्ध गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सोलादेवानहली इलाके में छापा मारा गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी विदेशी नागरिक हैं, जो करीब पांच साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे न केवल बेंगलुरु, बल्कि मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि "जांच के दौरान, हमने पाया कि वे पांच साल पहले मेडिकल वीज़ा पर भारत आए थे. वे मुंबई और दिल्ली में ड्रग्स बेच रहे थे और मुंबई में उनके खिलाफ शिकायतें भी हुई हैं. अब, वे बेंगलुरु में प्रतिबंधित ड्रग्स बेच रहे थे."
सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों तक पहुंच
पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों से संपर्क करते थे. इनकी योजना हाई-प्रोफाइल पार्टियों और युवाओं को निशाना बनाकर ड्रग्स बेचने की थी. यह गिरफ्तारी सिटी क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थ विरोधी अभियान का हिस्सा है. बेंगलुरु में ड्रग्स के व्यापार पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आरोपी लंबे समय से यहां अवैध गतिविधियों में लिप्त थे. उनके वीजा की वैधता और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है."
विदेशियों की बढ़ती संलिप्तता पर चिंता
बेंगलुरु में हाल के वर्षों में विदेशी नागरिकों द्वारा ड्रग्स की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पुलिस ने बताया कि यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जिसमें विदेशों से मादक पदार्थ भारत लाए जाते हैं और यहां युवाओं को निशाना बनाया जाता है. पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है. इस मामले में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बेंगलुरु पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां शहर को ड्रग्स से मुक्त बनाने की दिशा में अहम हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं