जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पूंछ में मंगलवार सुबह एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर आया था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सो रहे लोगों की नींद खुल गई और सभी अपने घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.
#WATCH | An earthquake of magnitude 4.9 on the Richter Scale struck Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) August 20, 2024
(Visuals from Poonch) https://t.co/EiP0pdpmmW pic.twitter.com/6kVyRwGtET
मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई. इसका निर्देशांक अक्षांश 34.17 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.16 डिग्री पूर्व था. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले में था और इसकी गहराई धरती के अंदर 5 किलोमीटर थी.
दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी. इसका अक्षांश 34.20 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.31 डिग्री पूर्व था. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला जिले में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.
कश्मीर घाटी भूकंप विज्ञान की दृष्टि से earthquake prone एरिया में आती है. 8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार 80,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं