पुणे पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई की सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर कोथरुड पुलिस की गश्ती टीम के पुलिस सिपाही प्रदीप चव्हाण और अमोल नाज़ान ने 3 संदिग्ध बाइक चोरों को पकड़ा. लेकिन जब उन्हें घर की तलाशी के लिए ले जाया गया, तो तीनों ने भागने की कोशिश की. पुलिस टीम उनमें से दो को पकड़ने में कामयाब रही, जबकि एक भाग गया.
पुलिस ने इसके बाद आरोपियों के घर की तलाशी ली, तो घर में एक जिंदा राउंड, 4 मोबाइल और लैपटॉप जब्त मिला. जांच में पता चला कि दोनों संदिग्ध एनआईए के केस में फरार हैं और उन पर 5 लाख रुपये का इनाम भी है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम इमरान खान और मो. यूनुस साकी है.
पुलिस को शक है कि ये दोनों किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उसके पहले ही पकड़े गए. अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं