केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना से राज्य में नया मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला. दरअसल, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामराव ने रविवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में कोई भी मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी नहीं दी. इसके जवाब में मांडविया ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘आपकी तेलंगाना राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए कितने प्रस्ताव भेजे हैं, शून्य.''
How many proposals for medical colleges have been sent by your Telangana State Government?
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 29, 2022
‘Zero'
PM @NarendraModi Ji has sanctioned the highest government medical colleges in the shortest time, without partiality, to those states who made proposals. https://t.co/7VXyGGp7zx pic.twitter.com/WTI7rVIRhs
मांडविया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केटीआर ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 2015 और 2019 में राज्य सरकार को भेजे दो पत्र पोस्ट किए. उन्होंने कहा, ‘‘काश आपने जवाब देने से पहले समीक्षा की होती. संलग्न पत्र 2015 से 2019 तक तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के अनुरोध पर आपके पूर्ववर्तियों के जवाब हैं. तेलंगाना सरकार ने लगातार मेडिकल कॉलेज का अनुरोध किया है लेकिन सच्चाई यह है कि आपकी सरकार ने कुछ नहीं दिया.''
Mansukh Ji,
— KTR (@KTRTRS) August 29, 2022
Wish you had a review before you chose to respond. Attached are responses of your predecessors to the requests from Telangana Health Ministers from 2015 & 2019
Telangana Govt has consistently requested for medical colleges but fact is your Govt delivered ZERO https://t.co/J9b8PUjfNu pic.twitter.com/gs0nDtZgyg
केटीआर को आगे जवाब देते हुए, मंडाविया ने अगस्त 2019 में अपने पूर्ववर्ती हर्षवर्धन द्वारा तेलंगाना सरकार को भेजे गए एक पत्र को पोस्ट किया, जिसमें तेलंगाना के दो जिलों में मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजने के लिए कहा. उन्होंने दिसंबर 2021 में संसद में दिए गए जवाब को भी अटैच किया।
"पूरे सम्मान के साथ, कृपया मेरे पूर्ववर्ती के पत्र के तीसरे पैरा और हाल ही में संसद में दिए गए उत्तर को पढ़ें। कृपया यह समझने की कोशिश करें कि केंद्र ने हमेशा तेलंगाना राज्य से योजना के अनुसार डीपीआर के साथ एक औपचारिक प्रस्ताव भेजने का अनुरोध और मार्गदर्शन किया है, "उन्होंने कहा.
With all due respect, kindly read the 3rd para of the letter of my predecessor, and the reply recently given in the Parliament.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 29, 2022
Kindly try to understand that center has always requested and guided Telangana state to send a formal proposal with DPR as per scheme requirements. https://t.co/Vh3yD2xt4l pic.twitter.com/AxT80qAkCl
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ही मौजूदा जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र की प्रायोजित योजना को अमली जामा पहनाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं