नई दिल्ली:
चीन से छूटे 12 हीरा व्यापारी भारत लौट आए हैं। इन व्यापारियों को चीन की एक अदालत ने पिछले महीने रिहा किया था। 2010 में गुजरात और मुंबई के 22 व्यापारियों को 70 लाख डॉलर से ज्यादा के हीरों की तस्करी के आरोप में चीन में गिरफ्तार कर लिया गया था।
पिछले साल नवंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन के दौरे के समय इस केस की सुनवाई में तेजी लाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद शेनजेन की अदालत ने 12 हीरा व्यापारियों को बेकसूर ठहराते हुए उन्हें भारत भेजने का फैसला सुनाया, जबकि बाकी 10 कारोबारियों को अलग−अलग सजा सुनाकर जेल भेज दिया गया।
पिछले साल नवंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन के दौरे के समय इस केस की सुनवाई में तेजी लाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद शेनजेन की अदालत ने 12 हीरा व्यापारियों को बेकसूर ठहराते हुए उन्हें भारत भेजने का फैसला सुनाया, जबकि बाकी 10 कारोबारियों को अलग−अलग सजा सुनाकर जेल भेज दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Diamond Traders, Indian Traders In China, Traders Held In China, चीन में कैद भारतीय व्यापारी, चीन में भारतीय हीरा व्यापारी