सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. हम देश के बड़े और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- राहुल गांधी का वैक्सीनेशन ड्राइव पर ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर वैक्सीनशन ड्राइव को आगे बढ़ाने के बजाय इसे पीआर इवेंट बनाने का आरोप लगाया.
कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021
अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही।
- मध्य प्रदेश के वैक्सीनेशन आंकड़ों पर सवाल
एमपी में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन के आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट दिखाई देने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर आकंड़ों पर सवाल उठाया. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया था कि सोमवार को एक दिन में राज्य में लगभग 17 लाख वैक्सीन डोज दी गई है.
Madhya Pradesh vaccination trend last 3 days:
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 23, 2021
20th June: 692
21st June: 16.93 lakhs
22nd June: 4842
Who are we trying to fool?
- पी चिदंबरम ने भी लगाए आरोप
कांग्रेस नेता ने भी इन नंबरों को गलत बताया है.
I am appalled that eminent doctors attribute Monday's record to “planning”. The plan was to “doctor” the numbers on Monday
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 23, 2021
- दिल्ली में वैक्सीनेशन पर स्वास्थ मंत्री के साथ बहस
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के बीच दिल्ली में वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर बहस हुई.
दिल्ली की जनता को भ्रम की वैक्सीन न लगाएं और न ही मन के कैलकुलेटर से आकलन करें।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 22, 2021
जून में दिल्ली सरकार ने जो 5.6 लाख डोज़ वैक्सीन ख़रीदी थीं,उसके अलावा केंद्र की ख़रीद के तहत दिल्ली को अतिरिक्त 8.8 लाख मुफ़्त डोज़ प्रदान की गईं हैं और शेष आपूर्ति जून, 2021 के अंत तक पूरी की जाएगी। https://t.co/4K2uZSlfOn
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं