भारत के कई हिस्से लू की चपेट में हैं और कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी के बीच, एक टीवी एंकर लाइव प्रसारण के दौरान हीटवेव अपडेट पढ़ते समय बेहोश हो गईं. उनका रक्तचाप अचानक कम हो गया. दूरदर्शन की कोलकाता शाखा की एंकर लोपामुद्रा सिन्हा को गर्मी की खबर पढ़ते समय बेहोश होते हुए धीरे-धीरे बोलते हुए सुना जा सकता है.
लोपामुद्रा सिन्हा ने बांग्ला में कहा कि गुरुवार सुबह प्रसारण से पहले वह अस्वस्थ और प्यासी महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, "मैं कभी भी अपने साथ पानी की बोतल नहीं रखती. चाहे पंद्रह मिनट का प्रसारण हो या आधे घंटे का. मुझे अपने 21 साल के करियर में प्रसारण के दौरान कभी भी पानी पीने की जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन इस बार प्रसारण समाप्त होने से 15 मिनट पहले मुझे प्यास लगी. उस समय टीवी पर मेरे चेहरे की जगह नहीं विजुअल्स चल रहे थे तो मैंने फ़्लोर मैनेजर को इशारा किया और पानी की बोतल मांगी."
लोपामुद्रा सिन्हा ने आगे कहा कि उन्हें पानी पीने का मौका नहीं मिल रहा था क्योंकि बिना किसी बाइट्स के केवल सामान्य न्यूज ही चल रही थीं. बुलेटिन के अंत में, एक बाइट आई और मैंने इस अवसर का उपयोग पानी पीने के लिए किया. पानी पीने के थोड़ी देर बाद मैं बेहोश हो गईं. मेरी आवाज अस्पष्ट होने लगी.
ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली चल रही लू इस महीने की दूसरी लू है. पहले हीटवेव ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात के कुछ हिस्सों को झुलसा दिया. शनिवार को कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री अधिक दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा में क्रमश: 44.5 डिग्री सेल्सियस और 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं