विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

राजधानी एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद टीटी को रेलवे ने किया सस्पेंड, वेटर को भी हटाया

पीड़िता की एक परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके मामले की जानकारी दी थी, जिसमें उसने रेलवेकर्मियों पर पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया था.

राजधानी एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद टीटी को रेलवे ने किया सस्पेंड, वेटर को भी हटाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में भारतीय रेलवे ने आरोपी टीटी को निलंबित कर दिया है. साथ ही एक वेटर को भी ड्यूटी से हटा दिया है. पीड़िता की एक परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके मामले की जानकारी दी थी, जिसमें उसने रेलवेकर्मियों पर पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया था. रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों को टैग कर किए गए इस ट्वीट के बाद रेलवे ने फोन पर इस घटना का पूरा ब्यौरा लिया और कार्रवाई की. दरअसल रेलवे ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. रेलवे ने कहा कि मामले में मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक द्वारा जांच की गयी और आरोपियों से पूछताछ की गयी.  बयान में कहा गया है, ‘‘इस बीच, ट्विटर शिकायत के आधार पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के टीटी एन आर सरोज को निलंबित कर दिया गया है और आरोपी वेटर/वेंडर को ड्यूटी से हटा दिया गया है.'' 

आरपीएफ के डीआईजी ने रेलवे अफसर की पत्नी से रात में ट्रेन में की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

बता दें  पीड़ित महिला की ओर से उसकी परिचित ने ट्वीट पर लिखा,‘‘ पैंट्री स्टाफ और टीटी ने मिलकर ट्रेन में उसके (महिला के) साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, उसे नशीली आइसक्रीम दी गई. क्या रेलवे बिना किसी प्राथमिकी के आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई कदम उठाएगा या फिर वे ऐसे ही आजाद घूमेंगे और अन्य यात्रियों को परेशान करेंगे.'' उसने लिखा, ‘‘पीड़िता एक छात्र है और उसे डर है कि कानूनी झंझट में फंसने के बाद वह सामान्य जीवन नहीं जी पाएगी.''

टोल प्लाजा पर महिला ने मांगे पैसे तो ड्राइवर ने छेड़खानी कर मारा थप्पड़, नाक से निकला खून, देखें VIDEO

इसक बाद ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी पूर्वी ज़ोन ने लिखा, 'हम आपको हुई परेशानी के लिए खेद जताते हैं, सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जांच जारी है. संबंधित एओ आरएनसी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और उसके तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.' (इनपुट-भाषा)
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com