विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

ओडिशा में ट्रक यात्री वाहन से टकराया, दस लोगों की मौत

संबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर हुआ सड़क हादसा, काल्पेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वाहन से लौट रहे थे लोग

ओडिशा में ट्रक यात्री वाहन से टकराया, दस लोगों की मौत
ओडिशा में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई.
संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर सोमवार को ट्रक से एक वाहन के टकरा जाने से कम से कम दस व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

जुजुमुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बिश्वपति पांडा ने बताया कि भवानीपाली में ट्रक ने सामने से आ रहे वाहन में टक्कर दे मारी. लोग काल्पेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस वाहन से लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें : हरियाणा के हिसार में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वाले यात्रियों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें : गुजरात में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, छह घायल

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया और मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की. उन्होंने घायलों का मुफ्त इलाज कराने की भी घोषणा की.

VIDEO : नेशनल हाईवे पर दुर्घटना

ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस उसे ढूंढ रही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: