विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2012

ममता लिखित में मांगें मुझसे इस्तीफा : त्रिवेदी

ममता लिखित में मांगें मुझसे इस्तीफा : त्रिवेदी
नई दिल्ली: रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाए जाने को लेकर अपनी पार्टी की नाराजगी झेल रहे रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी से शनिवार को उनके दल ने इस्तीफा देने को कहा, लेकिन त्रिवेदी ने जोर दिया कि ममता बनर्जी को लिखकर यह मांग करनी चाहिए।

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने त्रिवेदी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें रेलमंत्री के पद से बर्खास्त किए जाने की प्रतीक्षा किए जाने के बदले गरिमामय तरीके से हट जाने को कहा। कल्याण बनर्जी ने कहा कि त्रिवेदी ने उनसे कहा है कि वह (त्रिवेदी) चाहते हैं कि ममता लिखित रूप में पार्टी के फैसले से उन्हें अवगत कराएं।

कल्याण बनर्जी ने उनसे कहा कि उनकी ओर से लिखित मांग पर जोर देना उचित नहीं है और जब वह मंत्री बने थे, उस समय उन्होंने पार्टी नेता ममता बनर्जी की ओर से लिखकर दिए जाने पर जोर नहीं दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिनेश त्रिवेदी, तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा, रेलमंत्री, Dinesh Trivedi, Mamata Congress Ties, Trinamool Congress, Mamata Banerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com