पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में से पहले त्रिपुरा (Tripura Election 2023)में ही चुनाव होने हैं. राज्य की सभी 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. यहां बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जबकि लेफ्ट अपना गढ़ दोबारा वापस पाने को लिए जी-जान लगा रही है. वहीं, कांग्रेस की कोशिश 'जीरो' के पीछे नंबर जोड़ने की है. कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन करके त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. टिपरा मोथा की एंट्री ने भी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लेफ्ट ने 47 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. कांग्रेस ने चुनाव में राज्य के कद्दावर नेता सुदीप रॉय बर्मन को भी टिकट दिया है. वोटों की गिनती और नतीजे 2 मार्च को आएंगे.
सुदीप रॉय बर्मन के बारे में खास बातें
सुदीप रॉय बर्मन त्रिपुरा के पूर्व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और पांच बार के विधायक हैं. वह 1998 से अगरतला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में कभी नहीं हारे. 56 वर्षीय बर्मन कांग्रेस के टिकट पर चार बार निर्वाचित हुए हैं. साल 2016 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी. इसके एक साल बाद 2018 में उन्होंने टीएमसी छोड़ दी और बीजेपी का रुख किया.
2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते भी. बीजेपी की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य विभाग दिया गया था. लेकिन मई 2019 में उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. पिछले साल सुदीप रॉय बर्मन ने एक अन्य बागी विधायक आशीष कुमार साहा के साथ बीजेपी छोड़ दी और दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए.
सुदीप रॉय बर्मन तीन पूर्वोत्तर राज्यों - त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में इस महीने होने वाले चुनावों में एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं. उन्होंने 1989 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 1992 में त्रिपुरा विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. कांग्रेस ने 2023 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गढ़ अगरतला से सुदीप रॉय बर्मन को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:-
'वामपंथियों ने त्रिपुरा के लोगों को गुलाम समझा', अगरतला में पीएम मोदी की रैली की 10 खास बातें
Tripura Election 2023: बीजेपी के ट्रंप कार्ड हैं डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा, जानें खास बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं