विज्ञापन

रेखा जी, रेखा जी... संसद में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर दिखाया वही अंदाज, खूब लगे ठहाके

Trinamool MP Kalyan Banerjee Viral Speech In Parliament: रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के हाव-भाव देखकर चेयर पर बैठे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी भी मुस्कुराने लगे.

रेखा जी, रेखा जी... संसद में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर दिखाया वही अंदाज, खूब लगे ठहाके

Trinamool MP Kalyan Banerjee Viral Speech In Parliament: लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने आज इस तरह से सरकार को घेरा कि पक्ष और विपक्ष दोनों हंसने लगे. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने रेखा का भी जिक्र कर दिया. इसी तरह आंकड़ों के जरिए सरकार की कथनी और करनी पर भी सवाल उठाए. मगर ये सवाल इतने रोचक तरीके से उठाए कि सत्ता पक्ष भी ठहाके लगाने लगा. वहीं कल्याण बनर्जी के हाव-भाव देखकर चेयर पर बैठे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी भी मुस्कुराने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

बजट सत्र के दूसरे चरण में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बोलने को उठे तो उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा, "महिला यात्रियों की सुरक्षा का बिल 2010-2011... महिला वाहिनी बिल 2011 में आया... 12 कंपनी को घटाकर 700 महिला आरपीएफ कर दिया.... हम महिला के लिए लड़ते हैं.... महिला के लिए लड़ते हैं.... इ महिला के लिए लड़ते हैं.... कुछ नहीं करते हैं.... सिर्फ बात ही करता है.... काज करे ना...रेखा जी...रेखा जी...मोदी जी...रेखा जी..." 

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि 2010-2011 में महिला आरपीएफ की 12 कंपनियों को महिला वाहिनी बनाने का फैसला किया गया था. 2025 में 12 कंपनियों को घटाकर 700 महिला आरपीएफ कर्मियों तक सीमित कर दिया गया. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' कह दिया था. इस पर भी खूब हंगामा मचा था.

मंगलवार को गिरिराज सिंह से भिड़े थे

मंगलवार को ही संसद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच मनरेगा को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. इसको लेकर कल्याण बनर्जी से NDTV ने खास बातचीत की. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने कहा, देखिए सवाल तो चौहान साहब के लिए था, लेकिन गिरिराज सिंह पीछे से टिप्पणी कर रहे थे. इसीलिए मैंने कहा कि जब प्रोसिडिंग चल रही है तो आप मंत्री होकर कैसे टिप्पणी कर रहे हैं. पिछले 3 साल से पश्चिम बंगाल में मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है तो वो लोग बोल रहे हैं, चोरी हुई है इसलिए पैसा नहीं दिया जा रहा है. तो ठीक है... वे बोल रहे हैं कि 25 लाख गलत कार्ड हैं, जो गलत है, उसको पकड़ो, लेकिन 10 करोड़ लोगों को क्यों नहीं आप बेनिफिट दे रहे.

गिरिराज सिंह के साथ क्या हुआ था

प्रश्नकाल के दौरान  ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान तृणमूल के सांसद कल्याण बनर्जी सवाल पूछने के लिए खड़े हुए.  कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम लगातार तीन साल से इस बात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि मनरेगा का लाभ पश्चिम बंगाल तक नहीं पहुंच रहा है. मंत्री के पास इसका एक ही जवाब होता है. टोकाटाकी होने पर बनर्जी उत्तेजित हो गए और कहते सुने गए- क्या यह मंत्री है? आपको मंत्री किसने बनाया? इस दौरान टोके जाने पर बनर्जी फिर उत्तेजित हो गए. गिरिराज सिंह यह सही बात नहीं है. आप केंद्रीय मंत्री हैं. आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं. यह क्या है. गिरिराज सिंह ने बीच में क्यों बोला?' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: