विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

127वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की

127वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 127वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर देश को बधाई देते हुए लोगों से गुरु नानक की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं. गुरु नानक की शिक्षाओं से हमें समृद्ध एवं सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना में मदद मिलती है.

गुरुपर्व एवं गुरु नानक जयंती और प्रकाश उत्सव सिख समुदाय का पवित्र पर्व है. गुरु नानक सिख धर्म के संस्थापक थे. उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर के पास तालवंडी में 15, अप्रैल 1469 को हुआ था. हालांकि, उनके जन्मदिन को हिंदी कैलेंडर के कार्तिक मास में मनाया जाता है.

इनपुट्स एजेंसी से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com