बुधवार को तमिलनाडु के निलगिरी हिल्स में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 लोगों के पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरफोर्स बेस लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पालम एयरपोर्ट पर दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. वायुसेना के C130-J सुपर हरक्यूलिस विमान से सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए हैं.
इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से अब तक केवल की ही पहचान की जा सकी है जिनमें जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका राव और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर शामिल हैं.
अन्य 10 लोग जिनकी जान इस हादसे में चली गई, वो हैं :
- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
- विंग कमांडर पीएस चौहान
- स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह
- जूनियर वारंट ऑफिसर दास
- जूनियर वारंट ऑफिसर प्रदीप
- हवलदार सतपाल
- नायक गुरसेवक सिंह
- नायक जितेंद्र कुमार
- लांस नायक विवेक कुमार
- लांस नायक बी साई तेजा
सभी के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा.
जहां यह दुर्घटना हुई वह इलाका जंगलों से घिरा है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर के मलबे तक पहुंचा बेहद मुश्किल भरा रहा. वीडियो फुटेज में पहाड़ी पर बिखरे मलबे और बचाव दल को घने धुएं और आग से जूझते हुए देखा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं