विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

मुंबई में दर्दनाक घटना : छाते के साथ खेलते हुए 11वीं मंजिल से गिरा 5 साल का मासूम, हुई मौत

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चा कमरे में छाते के साथ खेल रहा था. इस दौरान उस कमरे की खिड़की खुली हुई थी.

मुंबई में दर्दनाक घटना : छाते के साथ खेलते हुए 11वीं मंजिल से गिरा 5 साल का मासूम, हुई मौत
मुंबई:

मुंबई में एक पांच साल के बच्चे की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना दक्षिणी मुंबई के भायखला इलाके की है. पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने फ्लैट के कमरे में छाते के साथ खेल रहा था. इस दौरान उस कमरे की खिड़की खुली हुई थी. बच्चा इसी खुली खिड़की से नीचे गिर गया. अधिकारी के अनुसार जिस समय ये घटना हुई उस समय बाकी घर वाले भी उसी कमरे में थे.

अभी तक जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक संभवत: घटना उस समय हुई जब बच्चा अपनी घर की खिड़की से बाहर देख रहा था. हालांकि मौत के कारण का पता लगाना अभी बचा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मासूम ऊपर से सीधे पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी के ऊपर गिरा. इसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: