विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में झरने में नहाते समय पंजाब के पर्यटक की डूबने से मौत

पुलिस ने बताया कि मृतक पवन पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. उसका शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में झरने में नहाते समय पंजाब के पर्यटक की डूबने से मौत
पवन पंजाब के जालंधर का रहने वाला था.
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश):

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागसूनाग झरने (वाटरफॉल) के पास एक नहर में नहाते समय पंजाब निवासी एक 32 वर्षीय पर्यटक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है. पंजाब निवासी पवन कुमार नहाते समय तेज बहाव वाले पानी के साथ बह गए.

कांगड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने शनिवार शाम मैक्लोडगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी.

एएसपी ने बताया कि पवन कुमार और उसके चार दोस्त भागसूनाग झरने के पास नहर में नहा रहे थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया.

बहादुर ने बताया कि पुलिस राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची और पवन की तलाश शुरू की.

पुलिस ने बताया कि पवन पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. एएसपी के अनुसार, पवन का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com