
कश्मीर में हिंसा के चलते पर्यटकों की संख्या बेहद कम हुई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमवार को सिर्फ़ 1800 पर्यटक पहुंचे, जबकि औसतन 12000 पहुंच रहे थे
हवाई किराए रविवार को 20000 रुपए हो गए थे, अब 10 हजार तक हुए
लोगों की रोजी रोटी पर अब पड़ने लगा असर
"ज़्यादातर फ़्लाइट्स अब ख़ाली आ रही हैं। हवाई अड्डे में जो भीड़ थी, वी वापिस जाने वाले लोगों की थी," एक सीनियर अफ़सर ने एनडीटीवी को बताया। विमान के किराए कुछ समय के लिए बहुत बढ़ गए थे लेकिन अब औसतन दिल्ली से आने जाने की टिकट 8000-10000 रुपए के बीच मिल रही है। ये किराया रविवार को 20000 रुपए तक हो गया था, वह भी केवल एक तरफ़ का।
"भीड़ को देखते हए हमने विचार किया था कि क्या कुछ चार्टर्ड फ़्लाइट्स शुरू की जाएं लेकिन राज्य सरकार से बातचीत करने के बाद फ़ैसला किया कि ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है," एक केंद्रिय स्तर के अफ़सर ने बताया। जहां तक बढ़े हुए किराए का सवाल था, केंद्र सरकार का तर्क है कि लोगों ने हड़बड़ी में एक से ज़्यादा फ़्लाइट्स में टिकट बुक करना शुरू कर दिया था। "जो लोग परिवार के साथ छुट्टी माना रहे थे वो जल्दबाज़ी में वापिस निकलना चाहते थे इसीलिए किराए बाद गए थे।," उन्होंने बताया।
साल के ये महीने घाटी के लिये बहुत अहम होते हैं क्योंकि वहां के ज़्यादातर लोग अपनी रोज़ी रोटी के लिए पर्यटन पर निर्भर रहते हैं। इस साल पहले कुछ महीने पर्यटकों की संख्या दोगनी हो चुकी थी। लेकिन अब घाटी में बदलते हालात के कारण लोगों की रोज़ी रोटी पर असर पड़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, घाटी, कश्मीर तनाव, कश्मीर हिंसा, कश्मीर पर्यटक, Kashmr Tourist, Jammu Kashmir, Kashmir Unrest