
- मेघदूत बंगले में महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई का जन्म हुआ था. उन्होंने यहां अपना बचपन बिताया था.
- मंत्री देसाई बंगले में गृहप्रवेश के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे. इस दौरान उनकी मां भी भावुक हो गई.
- देसाई ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया था.
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो भावुक होते दिख रहे हैं. दरअसल जहां उन्होंने बचपन बिताया वही सरकारी आवास ‘मेघदूत बंगला' उन्हें आवंटित किया गया. जब वो इस बंगले में आए तो बेहद भावुक हो गए. इसी घर में देसाई का जन्म हुआ और उन्होंने अपना बचपन बिताया था. रविवार को शंभूराज देसाई सरकारी बंगले मेघदूत में शिफ्ट हुए और अपनी मां के साथ लिपटकर खूब रोए. उनकी मां भी भावुक हो गईं. खास बात ये रही कि गृहप्रवेश के दिन उनकी मां का जन्मदिन भी था.
मेघदूत बंगले से मंत्री देसाई और उनके परिवार की 55 साल पुरानी यादें जुड़ी हैं. शंभूराज देसाई, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री लोकनेता बालासाहेब देसाई के पोते हैं, जो इसी मेघदूत बंगले में सालों तक रहे. बताया जा रहा है कि 55 साल पहले इसी बंगले में रहने के दौरान देसाई का जन्म हुआ था. महायुति सरकार बनने के बाद शिवसेना के कोटे से मंत्री शंभूराज देसाई को ये बंगला मिला.
मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उन्होंने विशेष रूप से इस बंगले को आवंटित करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने तुरंत मान लिया. पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले और आभार व्यक्त किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं