दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार, अब तक 2864 की जा चुकी है जान

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार, अब तक 2864 की जा चुकी है जान

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख पार कर गया है और अब तक 17 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 2864 हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3015 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 63,007 मरीज ठीक हो चुके हैं.  

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने NDTV से बात की. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने दिल्ली में जुलाई तक 5.5 लाख कोरोना मामले होने की बात किस आधार पर की थी. सिसोदिया ने कहा कि ये आंकड़े उस वक़्त की स्थिति और भारत सरकार के पोर्टल से लिया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क करने के लिए उन्होंने इसे जनता से साझा किया था. सिसोदिया ने यह गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने कहा था कि सिसोदिया के बयान से लोगों में डर पैदा हो गया था.  

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत