
विदिशा के संयम जैन ने एमपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई स्थानीय अखबारों में टॉपरों की तस्वीर छपी, उनके नंबरों के साथ
व्यापम के फर्जीवाड़े के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है
मध्यप्रदेश में दसवीं-बारहवीं के नतीजे इस बार एक ही दिन आए
उधर विपक्ष को लगता है व्यापम के फर्जीवाड़े के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, 'मध्यप्रदेश में ये कोई नई बात नहीं. जब व्यापम हुआ, किन लोगों को पास किया जाना है ये तय कर दिया जाता है. उसी तरह दसवीं-बारहवीं के नतीजों में रिजल्ट आज निकले लेकिन जो मेरिट में हैं उन्हें पहले ही बुला लिया गया. ये बहुत गलत बात है. इससे प्रश्न खड़ा हुआ है गोपनीयता है कि नहीं है.
मध्यप्रदेश में दसवीं-बारहवीं के नतीजे इस बार एक ही दिन आए. दसवीं में लगभग 49 फीसद बच्चे पास हुए जबकि बारहवीं में 69 फीसदी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं