
MP 12th Supplementary Result 2025 Declared: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर MP बोर्ड सप्लीमेंट्री 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. छात्र MP बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 10वीं और 12वीं एसएमएस और डिजिलॉकर के ज़रिए देख सकते हैं.
MP 12th Supplementary Result 2025 Link
पहली मुख्य परीक्षा के लिए एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 में कुल 3,18,743 छात्रों ने फर्स्ट क्लास से पास किया था. वहीं 1,29,472 छात्र सेकेंड डिवीजन आए थे और 592 छात्रों ने तीसरी श्रेणी प्राप्त की थी. जो इस परीक्षा में पास हुए हैं वे अगली क्लास यानी यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के पात्र होंगे. एमपी शिक्षा विभाग ये परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए करवाती है जो मेन एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं.
हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 (द्वितीय) का परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) July 25, 2025
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम मंडल की वेबसाइट https://t.co/zRCAtg9Ujd पर देख सकते हैं।@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp pic.twitter.com/5kWuLraNct
MP 12th Supplementary Result 2025: ऐसे करें चेक
10वीं और 12वीं के लिए एमपी बोर्ड परिणाम वेबसाइट - mpbse.mponline.gov.in पर जाए.
स्क्रीन पर प्रदर्शित HSC/SSC के लिए 'MPBSE पूरक परीक्षा परिणाम लिंक' खोजें.
लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.
एमपी बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री का आदेश- हरियाणा में 26 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह...?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं