बुधवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के रात्रिभोज में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रयान -3 की सफलता पर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना सहित कई विश्व नेताओं ने बधाई दी. इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए कहा था कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के लिए दक्षिण अफ्रीका में हमारे प्रवासी भारतीयों का उत्साह वास्तव में खुशी देने वाला है. पीएम मोदी ने भूटान पीएम लोटे शेरिंग के बधाई देने पर शुक्रिया कहा. इसके अलावा अन्य देश के शीर्ष नेताओं ने भी भारत के चंद्रयान मिशन पर बधाई दी. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी का आभार जताया.
Thank you @PMBhutan Lotay Tshering for the words of appreciation on Chandrayaan-3. India's space programme will always do whatever is possible to further global well-being. https://t.co/cpW3vsqlu7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
I thank HH Sheikh @MohamedBinZayed for his wishes. This milestone is not just India's pride but a beacon of human endeavor and perseverance. May our efforts in science and space pave the way for a brighter tomorrow for all. https://t.co/SYhTPtjL3K
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
Thank you @HHShkMohd. India's successes are powered by the strengths, skills and determination of 140 crore Indians. https://t.co/0rPunTwIjZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के लिए दक्षिण अफ्रीका में हमारे प्रवासी भारतीयों का उत्साह वास्तव में खुशी देने वाला है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को जोहान्सबर्ग के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों का अभिवादन करते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा कीं. चंद्रयान-3 ने बुधवार को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की. इसरो ने ट्वीट किया, "चंद्रयान-3 मिशन: 'भारत, मैं अपनी मंजिल तक पहुंच गया और आप भी!' चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कर चुका है! बधाई हो, भारत!"
Gratitude for your wishes President @ibusolih. https://t.co/VjltpoY0eq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
Thank you @cmprachanda for the congratulatory message. https://t.co/axu3nVQCpk
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
जैसे ही विक्रम लैंडर अपने पेट में प्रज्ञान रोवर ले जा रहा था, चंद्रमा की सतह पर उतरा, इसने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक बड़ी छलांग लगाई. जिससे इसरो के लंबे वर्षों का परिश्रम बड़ी कामयाबी में तब्दील हो गया. इससे भारत चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने वाला चौथा देश बन गया है. स्कूलों, विज्ञान केंद्रों और सार्वजनिक संस्थानों सहित पूरे देश में सॉफ्ट लैंडिंग की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इसरो ने लाइव एक्शन को इसरो वेबसाइट, अपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक और सार्वजनिक प्रसारक डीडी नेशनल टीवी पर उपलब्ध कराया.
ये भी पढ़ें : चंद्रयान के रोवर पर लगे दो कैमरे नोएडा के स्टार्ट-अप के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अन्वेषण करेगा
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार और राजभवन के बीच खींचतान: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं