आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत में हजारों लोग जुटेंगे. जानकारी के मुताबिक यह एक दिन का कार्यक्रम होगा, जो पूर्ण तौर पर शांति व अनुशासन के साथ आयोजित किया जाएगा. जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान से पहले सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. (पढ़ें पूरी खबर)
वहीं दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया भागने वाली चीज नहीं है, डट के मुक़ाबला करने वालों में से हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस देकर रविवार की शुरुआत की. जन्माष्टमी के दिन सीबीआई अफसरों के साथ घर पर थे, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. भारद्वाज ने आगे कहा कि समस्या ये है केंद्र सरकार की, 900 सीबीआई के अफसर को रेड में कुछ नहीं मिला. ये बेहद तुच्छ है, ये नौटंकी से भी नीचे का मामला है. विदेशों की सरकारें हमारी सरकार पर हंस रही होंगी. जहां बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है, वहां प्रधानमंत्री राज्य सरकार से लड़ रहे हैं. आज सीबीआई राजा हरिश्चन्द्र बना गई है.
उधर, पटना के गौरीचक धनरूआ के नजदीक आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला कर दिया था. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना के एसएपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दरअसल कल पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ. घटना के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफिले में मौजूद नहीं थे.
LIVE UPDATES:
इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में "आप" की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है। https://t.co/i2RWDaHJNT
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 22, 2022
उन्हेल के नागदा में 2 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे गाड़ियों से जा रहे थे। उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हुई। दुर्घटना में 4 बच्चों की मृत्यु और 11 बच्चे घायल हुए जिनका उपचार चल रहा है। दोनों गाड़ियों और ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। कार्रवाई जारी है: आशीष सिंह, कलेक्टर,उज्जैन pic.twitter.com/ftJRyI5UlD
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
रूस की हिरासत में ISIS का आत्मघाती हमलावर, भारतीय शीर्ष नेताओं के खिलाफ हमले की तैयारी कर रहा थाः रिपोर्ट
#WATCH दिल्ली: बेरोजगारी के खिलाफ जंतर मंतर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस बल सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। pic.twitter.com/lzvGavJclW
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
चॉल भूमि घोटाला मामला: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ाई गई
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में भारी बारिश के बाद झील में एक बड़ा बोट डूबता हुआ दिखा। pic.twitter.com/DjyPSyspKh
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस वजह से भारतीय खुदरा ईंधन विक्रेताओं को पेट्रोल की बिक्री पर घाटा नहीं हो रहा है, लेकिन डीजल की बिक्री पर नुकसान जारी है. आज जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया.