दिल्ली की शराब नीति पर आप और बीजेपी के बीच जो युद्ध छिड़ा, वो अभी भी खत्म होता नहीं दिख रहा है.दिल्ली विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सरकार से स्कूलों के निर्माण में हुए घोटाले के मामले में जवाब चाहते हैं. इसी हंगामे के चलते कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला. आतिशी ने जानकारी दी कि आज AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल CBI से मिलने जाएगा और देशव्यापी विधायकों की खरीद फ़रोख़्त की जांच की मांग करेगा. AAP विधायक आतिशी के मुताबिक अभी तक समय नहीं मिला है जबकि हमने मांगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समय नहीं दिया तो 3 बजे 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई जाएगा.
वहीं झारखंड के रांची से ऐसी ख़बर सामने आई जिसने रोंगटे खड़े कर दिए. रांची में घर में काम करने वाली युवती पर जु़ल्म की सारी इंतेहा पार कर दी गई. और आरोप बीजेपी नेता सीमा पात्रा पर लगा है. अब बीजेपी से निलंबित नेता सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है. रांची से सीमा पात्रा को गिरफ़्तार किया गया है. सीमा पात्रा के घर काम करने वाली युवती ने अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि सीमा पात्रा ने कभी गरम तवे से जलाया, तो कभी रॉड से दांत तक तोड़ दिए और भूखे प्यासे कमरे में बंधक बनाए रखा. उसने बताया कि उसे भरपेट खाना तक नहीं दिया गया. ज़ुल्म की इंतहा यहीं ख़त्म नहीं हुई सीमा पात्रा ने इस युवती को पेशाब भी जीभ से साफ़ करने को मजबूर कर दिया. उसने बताया कि उसने सालों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है. और ये एक दो महीने की कहानी नहीं है. जुल्म का ये सिलसिला पिछले 8 साल से जारी था.
LIVE UPDATES:
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्राकृतिक रंग और फूलों से गणपति की रंगोली बनाई।#GaneshChaturthi pic.twitter.com/RvUapFl6EZ
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
#WATCH असम: बोंगाईगांव ज़िले के कबाईटरी पार्ट- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा का कुछ हिस्सा तोड़ा गया।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
AQIS/ABT से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ़्तारी के बाद असम सरकार द्वारा ध्वस्त किया गया यह तीसरा मदरसा है। pic.twitter.com/9GVT9gvdt0