विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

3000 में मिलेगा साल भर का टोल पास, 15 अगस्‍त से आ रही FASTag स्‍कीम, लेकिन ये हैं शर्तें

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा.

3000 में मिलेगा साल भर का टोल पास, 15 अगस्‍त से आ रही FASTag स्‍कीम, लेकिन ये हैं शर्तें
ये वार्षिक फास्‍टैग योजना सिर्फ निजी वाहनों के लिए
  • प्राइवेट कार मालिकों के लिए सालभर का टोल पास 3000 रुपये में उपलब्ध होगा.
  • यह योजना 15 अगस्त से लागू होगी, खासकर निजी वाहनों के लिए.
  • पास एक साल या 200 यात्राओं के लिए मान्य होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

मोदी सरकार ने केंद्र पर गुड न्‍यूज दी है. अब प्राइवेट कार मालिकों को सिर्फ 3 हजार में साल भर का टोल पास मिलेगा. ये स्‍कीम 15 अगस्‍त से लॉन्‍च होने जा रही है. प्राइवेट कार वालों के लिए सरकार का ये ऐतिहासिक कदम उठाया है. सरकार 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर वार्षिक पास की सुविधा शुरू करने जा रही है. इसके लिए लोगों को सिर्फ 3000 रुपये का पास बनवाना होगा, जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए मान्‍य होगा. हालांकि, ये वार्षिक फास्‍टैग योजना सिर्फ निजी वाहनों, जिसमें कार, जीप, वैन शामिल हैं, के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है. यानि सिर्फ 3000 हजार रुपये देकर प्राइवेट कार मालिक पूरे साल टोल पार कर सकते हैं


यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुके सफर को संभव बनाएगा. वार्षिक पास के लिए जल्द ही नेशनल हाईवे ऐप और NHAI की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरिए लोग इस स्‍कीम का लाभ उठा पाएंगे. 

कई लोग शिकायत करते थे कि अगर उनके घर के 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा है, तो बार-बार टोल देना पड़ता है. लेकिन कई बार उसी रास्ते से गुजरते हैं. ये वार्षिक पास इस प्रॉब्लम को हल करेगा. अब हर बार टोल देने की जरूरत नहीं. 

नितिन गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘टोल प्लाजा' के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है. मंत्री ने कहा, 'प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ को कम करके तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके इस वार्षिक ‘पास' का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र एवं सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com