Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहा. टीम ने आज दो पदक जीते, जहां पुरुष हॉकी टीम ने सुबह जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता, वहीं रेसलर रवि दहिया को पुरुषों की फ्री स्टाइल की57 किलोवर्ग की इवेंट के फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल में मिली हार के साथ ही गोल्ड मेडल जीतने का रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya)का सपना पूरा नहीं हो सका. एक अन्य रेसलर दीपक पूनिया के हाथ से भी ब्रॉन्ज मेडल फिसल गया और उन्हें आखिरी मिनट में रेपचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा. रवि के आज के सिल्वर के साथ भारतीय टीम के अब टोक्यो ओलिंपिक में दो सिल्वर और तीन ब्रांज हो गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने पर रवि दहिया को बधाई दी है.
India is proud of Ravi Dahiya for winning the wrestling Silver at #Tokyo2020. You came back into bouts from very difficult situations and won them. Like a true champion, you demonstrated your inner strength too. Congratulations for the exemplary wins & bringing glory to India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2021
Ravi Kumar Dahiya is a remarkable wrestler! His fighting spirit and tenacity are outstanding. Congratulations to him for winning the Silver Medal at #Tokyo2020. India takes great pride in his accomplishments.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Deepak Punia lost the Bronze narrowly but he has won our hearts. He is a powerhouse of grit and talent. My best wishes to Deepak for his future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
रवि को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, 'टोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती में सिल्वर जीतने पर भारत को रवि दहिया पर गर्व है. आप बहुत कठिन परिस्थितियों से मुकाबले में वापस लौटे और एक सच्चे चैंपियन की तरह अपनी आंतरिक शक्ति दिखाई. शानदार जीत और देश को गौरव दिलाने के लिए बधाई.' उधर पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, 'रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान..आपकी संघर्ष क्षमता और मेहनत असाधारण रही. टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई.' पीएम ने ओलिंपिक में बारीक अंतर से ब्रांज मेडल चूकने वाले रेसलर दीपक पूनिया के प्रदर्शन को लेकर भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'दीपक ने बारीक अंतर से भले ही ब्रांज मेडल गंवा दिया लेकिन उन्होंने दिलों को जीता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं