विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

'आपकी संघर्ष क्षमता असाधारण रही' : टोक्‍यो में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा

रवि के आज के सिल्‍वर के साथ भारतीय टीम के अब टोक्‍यो ओलिंपिक में दो सिल्‍वर और तीन ब्रांज हो गए हैं. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्‍वर मेडल जीतने पर रवि दहिया को बधाई दी है.

'आपकी संघर्ष क्षमता असाधारण रही' : टोक्‍यो में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा
रेसलर रवि दहिया को पुरुषों की फ्री स्‍टाइल की 57 किलोवर्ग की इवेंट में सिल्‍वर जीता
नई दिल्ली:

Tokyo Olympics: टोक्‍यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए गुरुवार का दिन अच्‍छा रहा. टीम ने आज दो पदक जीते, जहां पुरुष हॉकी टीम ने सुबह जर्मनी को हराकर कांस्‍य पदक जीता, वहीं रेसलर रवि दहिया को पुरुषों की फ्री स्‍टाइल की57 किलोवर्ग की इवेंट के फाइनल में हारकर सिल्‍वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल में मिली हार के साथ ही गोल्‍ड मेडल जीतने का रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya)का सपना पूरा नहीं हो सका. एक अन्‍य रेसलर दीपक पूनिया के हाथ से भी ब्रॉन्ज मेडल फिसल गया और उन्‍हें आखिरी मिनट में रेपचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा. रवि के आज के सिल्‍वर के साथ भारतीय टीम के अब टोक्‍यो ओलिंपिक में दो सिल्‍वर और तीन ब्रांज हो गए हैं. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्‍वर मेडल जीतने पर रवि दहिया को बधाई दी है.

 

 

रवि को बधाई देते हुए राष्‍ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, 'टोक्‍यो ओलिंपिक में कुश्‍ती में सिल्‍वर जीतने पर भारत को रवि दहिया पर गर्व है. आप बहुत कठिन परिस्थितियों से मुकाबले में वापस लौटे और एक सच्‍चे चैंपियन की तरह अपनी आंतरिक शक्ति दिखाई. शानदार जीत और देश को गौरव दिलाने के लिए बधाई.' उधर पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, 'रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान..आपकी संघर्ष क्षमता और मेहनत असाधारण रही. टोक्‍यो ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने पर बधाई.' पीएम ने ओलिंपिक में बारीक अंतर से ब्रांज मेडल चूकने वाले रेसलर दीपक पूनिया के प्रदर्शन को लेकर भी ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, 'दीपक ने बारीक अंतर से भले ही ब्रांज मेडल गंवा दिया लेकिन उन्‍होंने दिलों को जीता.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: