विज्ञापन
30 minutes ago
नई दिल्ली:

हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. कल देर शाम पंजाब पुलिस ने किसानों को धरना स्थल से हटा दिया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस के साथ युद्ध में एनर्जी स्ट्राइक पर रोक जल्दी ही लगाई जा सकती है, और अगर मास्को युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो यूक्रेन भी उसी तरह जवाब देगा. दुनियाभर की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग के साथ-

Today Breaking News-

किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए...; यूपी सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. आक्रांता का महिमामंडन करना मतलब देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता हो, उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो. आज का नया भारत इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है .हम पूरे गौरव के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा गौरव विरासत से जुड़ता है, विरासत विकास से जुड़ती है..."

पंजाब सरकार किसानों को रिहा करे, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : राकेश टिकैत

किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लिए जाने के मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ थी, लेकिन राज्य सरकार तो बेवजह ही कूद गई किसान नेता राकेश टिकैत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हमारी लड़ाई तो केंद्र सरकार से है, लेकिन पंजाब सरकार तो बेवजह इसमें कूद गई है. जो भी किसान गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए."

असम में कक्षा नौंवी का अंग्रेजी पेपर लीक, वार्षिक परीक्षा रद्द

असम के बारपेटा जिले में कक्षा नौंवी की बृहस्पतिवार को होने वाली वार्षिक अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बारपेटा के स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को एक आदेश जारी कर परीक्षा रद्द किए जाने की सूचना दी. नयी परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

इजरायल ने गाजा में UN कर्मचारी की मौत पर जताया 'दुख'

इजरायल ने गाजा के डेर अल-बलाह में संयुक्त राष्ट्र के अतिथिगृहों पर हमले में एक बल्गेरियाई संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी की मौत पर 'दुख' जताया. हालांकि उसने कहा कि शुरुआती जांच में इस घटना में इजरायल की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यूएन ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विस (यूएनओपीएस) में कार्यरत कर्मचारी की मौत तब हुई दो संयुक्त राष्ट्र फैसिलिटी पर हमला हुआ.

दिल्ली एलजी ने 6 अधिकारियों का किया तबादला किया

दिल्ली एलजी ने 6 अधिकारियों का किया तबादला किया है. सभी 6 मंत्रियों के लिए सचिव की नियुक्ति की गई. दानिक्स ऑफिसर राजीव शुक्ला मंत्री प्रवेश वर्मा के सेक्रेटरी बने हैं. वहीं डायरेक्टर डीडीए अब गृह मंत्री आशीष सूद के सेक्रेटरी हैं. जबकि डायरेक्टर NDMC को मनजिंदर सिंह सिरसा का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया.

हम निष्पक्ष परिसीमन चाहते हैं...; DMK सांसद कनिमोझी

दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, "हम  परिसीमन के मुद्दे पर हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. हम निष्पक्ष परिसीमन चाहते हैं. हम केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं. वे(केंद्र सरकार) हमें संसद में ये मुद्दा उठाने नहीं दे रहे. हम संसद में इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. हमारे नेता ने इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक 22 मार्च को चेन्नई में बुलाई है."

सरकार संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा जारी करेगी...; नागपुर हिंसा में हुए नुकसान पर कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर

हिंसा के बाद नागपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने कहा, "सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, लेकिन कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. हम इस मामले में पुलिस के संपर्क में हैं. सरकार इस घटना में नागरिकों की संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा जारी करेगी. शुरुआती आकलन के अनुसार, 50-60 दोपहिया वाहन, 10-15 चार पहिया वाहन, क्रेन और 5-10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. पंचमना की एक टीम काम पर लगी हुई है."

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. तलाशी अभियान जारी है. इस बारे में बीजापुर पुलिस की तरफ से जानकारी मुहैया कराई गई है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज

दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत रहा. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, साथ ही मौसम विभाग ने दिन में तेज़ सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 151 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

बीकानेर: देशनोक में कार पर पलटा ट्रोला, छह लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में बुधवार आधी रात को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बीकानेर के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर एक ट्रोला ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान पास से गुजर रही कार पर पलट गया. कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची.

श्रीलंका की जेल से रिहा किए गए कराईकल क्षेत्र के मछुआरे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे

चेन्नई, तमिलनाडु: श्रीलंका की जेल से रिहा किए गए कराईकल क्षेत्र के मछुआरे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं.

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को PIMS जालंधर से किया गया रेफर

जालंधर, पंजाब: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), जालंधर से स्थानांतरित किया जा रहा है. कल देर शाम पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया, जहां वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद

प्रमुख किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लेने के बाद पंजाब में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यह कदम केंद्र और किसान प्रतिनिधियों की बैठक बेनतीजा होने के बाद उठाया गया. जिसके बाद किसानों ने आगे के विरोध प्रदर्शन के लिए शंभू सीमा की ओर रुख किया. किसान नेता शंभू सीमा की ओर जा रहे थे, लेकिन मोहाली में पंजाब पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

छत्रपति संभाजी नगर के आजाद चौक पर फर्नीचर की दुकानों में लगी आग

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के आजाद चौक पर फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

नागपुर हिंसा : कर्फ्यू में कब दी जाएगी ढील

नागपुर में हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए लोगों को हिरासत में ले रही है. वहीं कर्फ्यू में ढील देने का फैसला आज किया जा सकता है. अब तक इस मामले में पुलिस ने 84 लोगों को हिरासत में लिया है.

तुर्की के इस्तांबुल में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन

तुर्की ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू को इंस्ताबुल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए कई सड़कें बंद कर दी गई थीं, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे और चार दिनों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध के बावजूद, कई लोग इस्तांबुल के पुलिस मुख्यालय, सिटी हॉल और इमामोग्लू की रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) के मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए.

शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को हटाया गया

हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: