विज्ञापन
24 minutes ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

LIVE UPDATES: 

दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जबकि CPCB के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एक्यूआई यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. सर्दियां आते ही एक बार फिर से दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो चुकी है. कुछ दिनों पहले तो दिल्ली के एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था.

सीएम एकनाथ शिंदे ने 26/11 आतंकवादी हमले की बरसी पर बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पहुंचकर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है.

एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशिकांत रुइया का निधन

एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशिकांत रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

इस ऐतिहासिक अवसर पर संसद में खास कार्यक्रम

इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए संसद के पुराने भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी विशेष अतिथि होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी समारोह में भाग लेंगे. इस अवसर पर सरकार एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेगी.

सरकार की खास पहल

सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि नागरिकों को संवादात्मक गतिविधियों और संसाधनों के माध्यम से संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट- “कॉन्स्टिटूशन75 डॉट कॉम’ बनाई गई है. केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने यहां नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को बताया कि संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ देश भर के स्कूलों में भी करवाया जाएगा. संविधान सभा की पहली बैठक नौ दिसंबर 1946 को दिल्ली में पुराने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में हुई थी.

हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति: आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है. मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’’

ओडिशा CM ने 'संविधान दिवस' के अवसर पर भुवनेश्वर में बी.आर. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 'संविधान दिवस' के अवसर पर भुवनेश्वर में बी.आर. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे

पीएम मोदी भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएमओ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में आयोजित संविधान दिवस समारोह के दौरान वह भारतीय न्यायपालिका (2023-24) की वार्षिक रिपोर्ट जारी करेंगे और इस अवसर पर एक सभा को संबोधित भी करेंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com