विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली :

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. गृह विभाग द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, डीएसपी स्तर के 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. यह बदलाव चुनाव आयोग के मॉडल आचार संहिता लागू होने से पहले किए गए हैं, जो आमतौर पर चुनावों से कुछ महीने पहले लागू होती है.

Updates: 

नोएडा सेक्टर-81 में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

नोएडा सेक्टर-81 में हाइटेंशन तार से युवक की गर्दन कटने का मामला

युवक की मौके पर मौत, ट्रक के ऊपर बैठा था शख्स

ट्रक को बैक करते समय हुआ हादसा

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गर्दन हुई अलग

मौके पर पहुंची थाना फेस 2 पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

आगे की कार्रवाई में लगी पुलिस

बिहार में 94.68 फीसदी मतदाताओं तक पहुंचा चुनाव आयोग

बिहार में सिर्फ 41 लाख मतदाताओं का गणना प्रपत्र (Enumeration form) भरना बाकी

94.68 फीसदी मतदाताओं तक पहुंचा चुनाव आयोग

90 फीसदी मतदाताओं ने फॉर्म भरा

86 फीसदी फॉर्म डिजिटाइज किया गया

फॉर्म भरने के लिए 7 दिन अभी भी शेष हैं

4.67 फीसदी यानी 36 लाख 86 हजार 971 मतदाता घर पर नहीं मिले, इनके नाम मतदाता सूची से कटेंगे

18 लाख 16 हजार 306 मतदाता बिहार के बाहर शिफ्ट हो गए

5 लाख 92 हजार मतदाताओं के कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम थे और 12 लाख 71 हजार 414 व्यक्ति मृत पाए गए

सीएम हेमंत सोरेन ने अमित शाह को लिखा पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने अमित शाह को पत्र लिखकर नक्सल विरोधी अभियानों में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के लिए झारखंड द्वारा केंद्र को दिए जाने वाले 13,300 करोड़ रुपये के बकाया को माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी है. 13,300 करोड़ रुपये के भुगतान से झारखंड में विकास कार्य प्रभावित होंगे.

देहरादून- धर्मांतरण को लेकर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगूर बाबा के नेटवर्क की परछाई अब देहरादून तक पहुंच गई है. यूपी एटीएस द्वारा अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण से जुड़े मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. SSP देहरादून के निर्देश पर गठित जांच टीम ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी की निगरानी शुरू की. इसी दौरान रानीपोखरी क्षेत्र से एक युवती की प्रोफाइल सामने आई, जिसकी कड़ी आगरा में दर्ज एक पुराने केस से जुड़े आरोपी से मिली. युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो गिरोह की मोडस ऑपेरेंडी यानी काम करने का तरीका सामने आया. पुलिस ने युवती के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, युवती के संपर्क में उत्तर प्रदेश, गोवा और दिल्ली की कुछ संदिग्ध सोशल मीडिया आईडी पाए गए हैं. इन्हीं इनपुट्स के आधार पर पुलिस की टीमें संबंधित राज्यों में रवाना की गई हैं.

उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

देहरादून- मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया रेड अलर्ट

20 जुलाई और 21 जुलाई को भारी से बहुत बारिश का रेड अलर्ट

20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में बारिश एक रेड अलर्ट

21 जुलाई को देहरादून, टिहरी,पौड़ी,हरिद्वार में बारिश एक रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र में जारी की एडवाइजरी

भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट

हनीमून मर्डर: प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को जमानत

हाई-प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में, मेघालय की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को सह-आरोपी सिलोम जेम्स को ₹50,000 के ज़मानत बांड पर ज़मानत दे दी. जेम्स 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में था और उसकी रिमांड खत्म होने के बाद, उसके वकील ने शिलांग की एक स्थानीय अदालत में ज़मानत याचिका दायर की. जेम्स बुधवार को अदालत में वर्चुअली पेश हुआ. जेम्स की ओर से पेश हुए वकील देवेश शर्मा ने कहा कि उनके मुवक्किल इस अपराध में शामिल नहीं हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तराखंड के दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तराखंड के दौरे पर

रूद्रपुर में सरकार कल मनाएगी एक लाख करोड़ का निवेश उत्सव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

राज्य में एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मनाया जाएगा

मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 1.45 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सबीथ मम्मुहाजी के रूप में हुई है. कस्टम्स अधिकारियों ने उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 1.45 करोड़ रुपये की कीमत का 1452 ग्राम गांजा बरामद किया है. मुंबई कस्टम्स को खुफिया सूचना मिली थी कि बैंकॉक से आने वाली एक फ्लाइट में ड्रग्स की तस्करी की जा सकती है. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पहुंचे संदिग्ध यात्री को रोककर उससे पूछताछ की और उसके सामान की जांच की. जांच के दौरान जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कपड़ों के बीच रखे खाने के छह डिब्बे बरामद हुए.

गैर-बीजेपी राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल 7-8 रुपये महंगा- पीएम मोदी के बंगाल कार्यक्रम में हरदीप पुरी का ममता बनर्जी पर निशाना

बिहार SIR अपडेट- 7.1 करोड़ गणना फॉर्म किए गए एकत्र

बिहार में 7.1 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र किए गए

केवल 5.2% (41 लाख) मतदाता ही गणना फॉर्म जमा करने के लिए बचे हैं

86.79% गणना फॉर्म डिजिटल किए गए

कोई भी विस्थापित नहीं होगा- धारावी प्रोजेक्ट को लेकर बोले सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धारावी पुनर्विकास योजना को लेकर स्पष्ट किया कि कोई भी विस्थापित नहीं होगा. अगले 7 वर्षों में पात्र रहिवासियों को वहीं पर नए घर मिलेंगे और व्यवसायिकों को धारावी में ही व्यवसायिक गाळे (दुकानें/कार्यालय) दिए जाएंगे. वहीं अपात्र रहिवासियों को मुंबई के अन्य हिस्सों में घर दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, अब तक 6 ढेर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. अब तक 6 माओवादी ढेर हो चुके हैं, जिनके शव बरामद हो गए हैं. इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. जवानों को उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बता दें कि बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

मौके से एके-46 राइफल, एसएलआर राइफल, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. भारी बारिश के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार, अभी और भी नक्सलियों के शव मिल सकते हैं. सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग अभियान चला रही है.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र में ट्रक-बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बाइक सवार पिता,बेटा और बेटी तीनों की जान गई, मां घायल

शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में जलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलंद गांव के पास दुर्घटना

साटाला गांव की ओर मुड़ रही एक मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, बाइक पर एक परिवार के चार सदस्य सवार थे.

दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल

दुर्घटना में पिता, पुत्र और पुत्री की मौत, मां घायल 

टक्कर में बाइक ट्रक के नीचे आ गई, ट्रक के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए जीसीबी का इस्तेमाल किया गया

क्रॉफर्ड मार्केट से हटाने के प्रस्ताव पर विवाद: कोली महिलाओं और मछली व्यापारियों को मिलेगा संरक्षण- नितेश राणे

छत्रपति शिवाजी महाराज मंडई (क्रॉफर्ड मार्केट) के कोली महिला और मछली व्यापारी समुदाय को फुटपाथ पर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को लेकर विरोध के बीच आज मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के मत्स्य व्यवसाय मंत्री नितेश राणे और बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कोली समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की और पारंपरिक व्यापारियों को हरसंभव संरक्षण देने का आश्वासन दिया.

बैठक में मछीमार संगठनों और कोली समाज के नेताओं ने स्पष्ट मांग रखी कि नया मछली बाजार पारंपरिक मछली व्यापारियों की जरूरतों के अनुसार ही डिजाइन किया जाना चाहिए. इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मंत्री नितेश राणे ने कहा कि सरकार और बीएमसी इस पर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

सरकार की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि कोली समाज के पारंपरिक व्यवसाय को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा और सभी निर्णय चर्चा के आधार पर ही लिए जाएंगे.

ADG कुंदन कृष्णन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया- अशोक चौधरी

बिहार पुलिस के ADG कुंदन कृष्णन के विवादित बयान पर अब बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कुंदन कृष्णन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, उनके कहने का मकसद कुछ और था. अशोक चौधरी ने साफ किया कि – "ADG साहब का मतलब था कि इन दो महीनों में अपराध के आंकड़े बढ़ जाते हैं, लेकिन उनके शब्दों में कुछ फेरबदल हो गया है."

साथ ही मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर भी भरोसा जताया और कहा कि, "मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. आने वाले समय में एक करोड़ नौकरियों का वादा जरूर पूरा होगा."

बिहार कैबिनेट की बैठक में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर लगी मुहर

ऊर्जा विभाग बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला , ऐसे उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 125 यूनिट है उन्हें कोई बिजली बिल नहीं देना होगा 

वैसे उपभोक्ता जिनका मासिक खपत 125 यूनिट से ज़्यादा है उन्हें भी 125 यूनिट तक अनुदान पर बिजली मिलेगी

125 यूनिट से अतिरिक्त मासिक खपत पर उपभोक्ता को पूर्व की तरह अनुदान देते हुए शेष राशि का ही विधुत शुल्क भुगतेय होगा 

कैबिनेट की विशेष बैठक में बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर लगी मुहर , घरेलू उपभोक्ता को मिलेगा लाभ

दिल्ली में चैन स्नैचर को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा

दिल्ली में चैन स्नैचर को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला अशोक विहार इलाके का है, जहां एक महिला से चैन छीनकर भाग रहे एक चैन स्नैचर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसके बाद उसको जमकर पीटा. जानकारी के मुताबिक, चैन स्नैचर ने अशोक विहार की एक कॉलोनी में महिला से चैन छीनी और भागने लगा. तभी महिला के पति और स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. पकड़ते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी गई.

CDSCO ने जून में घटिया और नकली दवाओं की नई लिस्ट जारी की

CDSCO ने जून में घटिया और नकली दवाओं की नई लिस्ट जारी की है

कुल 185 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं 

55 सैंपल केंद्रीय दवा प्रयोगशाला ने फेल किए

130 सैंपल राज्य प्रयोगशालाओं में फेल हुए

इन दवाओं को NSQ – Not of Standard Quality घोषित किया गया है

ये फेल रिपोर्ट सिर्फ टेस्ट की गई बैच पर लागू होती है, बाकी बाजार की दवाओं पर नहीं

इसके अलावा 4 दवाएं स्पूरियस पाई गईं, 1-1 बिहार और दिल्ली से जबकि 2 तेलंगाना से मिली हैं

ये स्पूरियस दवाएं किसी और कंपनी के ब्रांड नाम से अवैध तरीके से बनाई गई थीं

मामला जांच में है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी

सरकार और राज्य एजेंसियां मिलकर हर महीने बाजार की दवाओं की जांच करती हैं ताकि स्पूरियस और घटिया दवाएं हटाई जा सकें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग

ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रींफिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक

एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुखों की ओर से ब्रीफिंग 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर दे सकते हैं बयान

सूत्र- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाना तय है. इसलिए सरकार सदन में जवाब देने से पहले खुद को तैयार कर रही है, इसीलिए राजनाथ सिंह के आवास पर हो रही बैठक में एनएसए समेत सेना के अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

पूरी दुनिया में विकसित भारत की इमारत की चर्चाः पीएम मोदी

दुर्गापुर में PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है. इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है. इसमें सोशल, फिजिकल और डिजिटल हर प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर है.

ममता पर मोदी के तीन निशाने

पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है. छोटे छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है. दुर्गापुर वर्धमान और आसनसोल, यह पूरा क्षेत्र भारत के औद्योगिक विकास को किसी समय में गति दे रहे थे. लेकिन आज यहां नए उद्योग लगने के बजाय जो है, उसे भी ताले लग रहे हैं. हम बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकलाना है. आज जो परियोजनाएं यहां शुरू, वह उसकी का प्रतीक है. बांग्ला पोरिबॉर्तन चाहे. बांग्ला उन्नयन चाहे.

बीजेपी एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती हैः पीएम मोदी

दुर्गापुर में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें जानिए.
 

-अभी थोड़ी देर पहले सरकारी कार्यक्रम में 5 हजार 400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है 

-बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. 

-बीजेपी एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. 

-बीजेपी एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है. 

-पश्चिम बंगाल की यह धरती प्रेरणाओं से भरी हुई है.

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं: PM मोदी

दुर्गापुर में PM मोदी ने कहा, "कुछ देर पहले 5400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. भाजपा एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है. ये सारी परियोजनाएं इस सपने को साकार करने का हमारा विनम्र प्रयास है."

दुर्गापुर में बोले PM मोदी- हम बंगाल को समृद्ध बनाना चाहते हैं

बंगाल के दुर्गापुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक समय में भारत के विकास का केंद्र हुआ करता था. यहां कारोबार को बल मिला, लोग यहां देश भर से रोजगार के लिए आते थे. लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से उलट गई है. आज पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है. छोटे-छोटे काम के लिए दूसरे-दूसरे राज्यों की तरह जाना पड़ता है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुर्गापुर, आसनसोल कभी भारत के उद्योग के केंद्र थे. लेकिन आज यहां जो ओद्योगिक केंद्र हैं, उसपर भी ताले लग रहे हैं. बंगाल विकास चाहता है. बांग्ला उन्नय चाहे. साथियों बंगाल के प्रबुद्ध लोग जानते हैं कि 21वीं का सदी का यह समय नई टेक्नोलॉजी का है. बंगाल के उद्योगों को भी नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है. स्टील प्लॉट को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी की जरूरत है. हम बंगाल को समृद्ध बनाना चाहते हैं. 


आप देश के प्रधानमंत्री नहीं लगते बीजेपी के प्रचार मंत्री लगते हैं- मनोज झा

प्रधानमंत्री मोदी के चंपारण दौरे के बाद आरजेडी नेता मनोज झा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

- पूंजी गुजरात में और श्रमिक बिहार में

- आप भाजपा के प्रचार मंत्री लगते हैं देश के प्रधानमंत्री नहीं लगते

- पीएम मोदी ने कहा कि राजद रोजगार नहीं दे सकता, लेकिन आप बिहार के गांव में जाते तो बच्चा-बच्चा कहता है कि नौकरी मतलब तेजस्वी यादव

- मोदी जी आजकल बिहार आते हैं तो नीला पट्टा पहनते हैं, लेकिन बंगाल जाते ही उतार देते है.

- तेजश्वी ने आज बिहार में नौकरी की एक लंबी लकीर खींच दी है

खगड़िया- जदयू विधायक के भांजे के घर से हथियार बरामद

खगड़िया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जदयू विधायक के भांजे के घर से हथियार बरामद

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल के भांजे नरेश सिंह के घर से हथियार बरामद

एक थ्री फिफ्टीन, दो अर्धनिर्मित कट्टा और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने चौथम थाना इलाके के अग्रहण में छापेमारी की थी

अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देहरादून से हिरासत में लिया गया एक शख्स

अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े छांगुर बाबा के नेटवर्क को अब यूपी पुलिस एटीएस अन्य राज्यों में भी तलाश कर रही है. इसी क्रम में यूपी एटीएस देहरादून पहुंची, जहां वे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गए. इसको लेकर एसएसपी देहरादून ने बताया कि धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित संदिग्ध को पूछताछ के लिए ले गए. व्यक्ति का नाम अब्दुल रहमान है जिसे सहसपुर क्षेत्र से पूछताछ के लिए ले जाया गया है, जबकि एक युवती जो रानीपोखरी में हैं उससे भी पूछताछ की गई.

एनसीपी शरद गुट ने महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधान भवन प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन

शरद पवार की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

अन्य चार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की

हिंदी चैनल्स ही हमें गुंडा क्यों बता रहे हैं...राज ठाकरे

राज ठाकरे आज मराठी की अस्मिता को लेकर लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदी चैनल्स ही हमें गुंडा क्यों बता रहे हैं, मराठी चैनल तो हमें गुंडा नहीं बना रहे. मुंबई की 2 करोड़ जनता में से कुछ 6 या 7 ऐसे लोग जो मराठी का अपमान करते हैं. उन पर अगर हम कार्रवाई करें तो हम गुंडे बन गए? मराठी भाषा को बचाने के लिए गुंडा बना हमें स्वीकार है. जो लोग मराठी का अपमान करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. हमें अगर चुनाव के लिए ये सब करना होता तो इतना पंगा नहीं लेते. यह सब सिर्फ भाषा के लिए हो रहा है. विक्रोली में जो हुआ, उस शख्स ने जो लिखा था, कोई भी मराठी व्यक्ति उसे सुन कर पिटेगा ही.

पंजाब में नशा मुक्ति केंद्रों के नाम पर नशे का गोरखधंधा बेनकाब

ईडी जलंधर ज़ोन की टीम ने चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में 4 ठिकानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की जा रही है. जो पंजाब के 22 प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों में ड्रग्स की अवैध बिक्री से जुड़ी है. जांच डॉ. अमित बंसल और अन्य के खिलाफ पंजाब पुलिस की दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू हुई. डॉ. बंसल पंजाब भर में 22 नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं.

ग़ाज़ियाबाद में KFC स्टोर पर हिंदू रक्षा दलों का मुक़दमा

हिन्दू रक्षा दल के लोगो ने कल इंदिरापुरम में KFC और नजीर के सामने प्रदर्शन किया था. इस मामले में अब इंदिरापुरम थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर 8 से 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. हिंदू रक्षा दल के लोगों का कहना था कि सावन के पवित्र महीने में केएफसी जो नॉनवेज सामान बेचता है वह कैसे खुला हुआ है. हिन्दू रक्षा दल के लोगों ने कल ही चेतवानी दी थी कि वो नॉन वेज की दुकानों को बंद कराएंगे. 

महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया

महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की शुक्रवार को घोषणा की. यह घोषणा राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन की गई. यह कदम हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया.

शिव प्रतिष्ठान का नेतृत्व संभाजी भिड़े करते हैं, जिनके समर्थकों ने कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे. इस्लामपुर से शिवसेना के एक नेता ने बताया कि नाम बदलने की मांग 1986 से की जा रही है.

बिहार रैली में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति ने खींचा प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित किया और उस रैली में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लिए शामिल हुए एक व्यक्ति ने उनका ध्यान आकर्षित किया. प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह को तत्काल मंदिर की प्रतिकृति लाने को कहा. प्रधानमंत्री ने साथ ही उसे लाने वाले व्यक्ति से कहा कि उसके प्रयासों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करना प्रारंभ किया ही किया था कि उनकी नजर मंदिर की प्रतिकृति लिए व्यक्ति पर गई, उन्होंने कहा,‘‘ क्या तुम यह मेरे लिए लाए हो?’’ मोदी ने कहा, ‘‘ मैं एसपीजी से अनुरोध करता हूं कि वे इसे ले लें और मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि तुम्हें मेरी ओर से एक पत्र मिलेगा.’’

राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चुनाव आयोग पर विपक्ष लगातार पक्षपात का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ने तो वोट चोरी करने का आरोप भी आयोग पर लगा दिया हैय राहुल और तेजस्वी के इन आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत दोनों आयोग को निशाना बना रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार कर ली हैय राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के बाद हार स्वीकार कर ली थी और पूरे मामले के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था. तेजस्वी यादव को अंदाजा हो गया है कि इस चुनाव में उनकी बुरी हार होने वाली है. इसीलिए उन्होंने चुनाव आयोग को निशाना बनाया है.

अजमेर में बारिश का कहर: पत्रकार कॉलोनी के पास गिरी दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त

अजमेर  शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते पत्रकार कॉलोनी क्षेत्र में स्थित मंगलम अपार्टमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पास में खड़े कई चार पहिया वाहन मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास स्थित नाले की दीवार भी तेज बारिश के चलते ढह गई, जिससे आसपास का इलाका जलमग्न हो गया.

क्राइम ब्रांच ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल डॉक्टर को गिरफ्तार किया

क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुणे में एक निलंबित एमबीबीएस डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर मोहम्मद उर्फ अयान जारून शेख (उम्र 27, निवासी उंद्री) को पहले भी पुणे के एक प्रसिद्ध अस्पताल में प्रैक्टिस करते समय नशीली दवाओं के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उस समय उसे निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद, उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के पास से 11 लाख 43 हज़ार रुपये की एमडी ज़ब्त की गई है.

रुड़की में कांवड़ियों ने बाइक सवार से की मारपीट

रुड़की में कावड़ियों द्वारा बाइक सवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल बाइक के कांवड़ छूने का आरोप लगाते हुए कावड़ियों ने हंगामा कर खड़ा कर दिया और बाइक सवार युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई. ये तस्वीरें मंगलौर इलाके के आसफनगर की हैं, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान नहर पटरी पर बाइक सवार और कांवड़ियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने बाइक सवार को सड़क पर घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

कावड़ियों ने कार की छत ओर खिड़की पर बैठकर किया स्टंट

हरिद्वार में कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है ,डाक कावड़ के रूप में हरिद्वार में कावड़िए अपने वाहनों से आने शुरू हो गए हैं ,ऐसा ही एक वीडियो हरिद्वार में सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कावड़िए कार की छत ओर खिड़की पर बैठ कर स्टंट करते हुए जा रहे है. जिस साफ देखा जा सकता है कि एक युवक व एक युवती गाड़ी की छत पर बैठे है और दूसरी युवती खिड़की पर बैठी है और तेज गति से जा रहे है,इस वीडियो की पुष्टि NDTV नहीं करता है , हरिद्वार में रूट डाइवर्ट प्लान लागू हो गया है,डाइवर्ट रूट पर हरिद्वार जाते हुए इन कावड़ियों को देखा गया  वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा हरिद्वार पुलिस से उचित कार्यवाही की अपील भी की गई है

देहरादून: उत्तराखंड के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ,उधम सिंह नगर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बच्ची के बलात्कार व हत्या में 50 हजार का आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

थाना क्षेत्र मोहमदाबाद में एक नावालिक वच्ची अपनी बुआ के घर गर्मियों की छुटी में आई थी. इसको एक अधेड आदमी आम देने का लालच दे कर लेगाया और दूसरे दिन बच्ची की लाश मैनपुरी जनपद के भोगांव कोतवाली में नदी किनारे मिली थी. पुलिस नेआरोपी की गिरफ़्तारी को कई टीमें लगाई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. आज आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया और इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने के नाम पर 87 लाख का ठगी

यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने के नाम पर 87 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. महुआ ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड और महुआ एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक तीन लोग और दो कम्पनियों के खिलाफ भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. ,ठगी का शिकार हुआ युवक भगवानपुर थाना के टोडी का रहने वाला जाँच में जुटी पुलिस.

बीती रात दिल्ली के कई इलाकों में मॉकड्रिल

दिल्ली पुलिस के साथ NSG और कई एजेसिंयों ने मिलकर मॉकड्रिल किया. 15 अगस्त को देखते हुए आतंकी खतरे से निपटने के लिए बड़ी तैयारी. दिल्ली के एम्स अस्पताल के अलावा,कनॉट प्लेस,वसंत कुंज मॉल और कई जगहों पर मॉकड्रिल. किसी भी हालात से निपटने लिए एजेंसियां तैयारी कर रही है. हाल ही में दिल्ली के कई स्कूलों और अन्य जगहों पर बम होने के मेल्स आए हैं. ऐसे हालत में क्विक रिस्पॉस परखने को लेकर तैयारी

नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड हासिल करने वाला प्रदेश और एनसीआर से इकलौता शहर

भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार नोएडा शहर ने अहम मुकाम हासिल किया है 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग वाले शहर की श्रेणी में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. और नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड नवाजा गया है. यह अवार्ड हासिल करने वाला नोएडा प्रदेश और एनसीआर से इकलौता शहर है.

 

विज्ञान भवन में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से आयोजित एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान किए. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रथम बार आयोजित स्वच्छता सुपर लीग का अवॉर्ड का सर्टिफिकेट राष्ट्रपति, भारत सरकार द्रौपदी मुर्मू द्वारा नगर विकास मंत्री एके शर्मा के साथ प्राधिकरण के सीईओ, एसीईओ को अवार्ड मिला है.

मच्छर ने काटा तो प्रिंसिपल ने बोला प्रोटीन के लिए अच्छा है

सांगली के कवठेमांकल में “मोहन माली इंटरनेशनल स्कूल” के कुछ छात्र आरोप लगा रहे हैं की चेयरमैन मोहन माली ने छात्रों को बुरी तरह पीटा. दरअसल दसवीं तक पढ़ाने वाले इस बोर्डिंग स्कूल में दो दिन पहले पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग के दौरान करीब 100 बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में बदहाली और ख़राब व्यवस्थाओं को लेकर कुछ शिकायतें रखीं थीं. खाने में कीड़े मिलना, कमरे में मच्छर, गंदगी, शिक्षकों की कमी, बीमार पड़ने पर इलाज ना कराना, जैसी कुछ शिकायतें अभिभावकों ने रखीं थीं. बताया जा रहा है की जब ये शिकायतें चेयरमैन तक पहुंचीं तो नाराज़ होकर उन्होंने ख़ुद आज (17 जुलाई) शिकायत करने वाले कुछ बच्चों को पीटा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com