विज्ञापन
23 days ago
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों और वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने की उनकी क्षमता पर उठ रहे सवालों के बीच, जी-20 के वित्त प्रमुख आज दक्षिण अफ्रीका में बैठक करेंगे. वैश्विक वित्तीय संकट से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के एक मंच के रूप में उभरा यह समूह वर्षों से प्रमुख देशों के बीच विवादों से जूझ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के असम दौरे पर तीखा हमला करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस जैसी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़िए यहां- 

Breaking Live Updates: 

बार-बार गोहत्या करने वालों पर लगेगा MCOCA, सजा बढ़ेगी 10 साल तक: गृह राज्यमंत्री योगेश कदम

महाराष्ट्र सरकार गोहत्या जैसे गंभीर अपराधों पर कड़ा रुख अपनाने जा रही है. बार-बार गोहत्या के मामलों में शामिल आरोपियों पर अब महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम तहत कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही वर्तमान में लागू गोहत्या प्रतिबंधक कानून में बदलाव कर सजा को भी कड़ा किया जाएगा. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बुधवार को विधानमंडल में यह जानकारी दी

गुजरात एटीएस की बड़ी कामयाबी

गुजरात एटीएस  ने  एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री केस में फरार चल रहे तीन मुख्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और राजस्थान से पकड़ लिया है. ये कार्रवाई एटीएस की उस जांच से जुड़ी है जिसमें जनवरी 2025 में आनंद जिले के खंभात तालुका के नेजा गांव स्थित ग्रीनलाइफ इंडस्ट्रीज़ पर छापा मारकर 107 किलो अवैध अल्प्राजोलम और 2,518 किलो अन्य केमिकल बरामद किए गए थे. ज़ब्त की गई अल्प्राजोलम की कीमत करीब ₹107 करोड़ आंकी गई थी. इसके बाद अहमदाबाद के धोलका स्थित एक गोदाम से 500 किलो ट्रामाडोल भी ज़ब्त किया गया था.

हिसार में डीजे बंद करवाने को लेकर विवाद

डीजे बंद करवाने को लेकर पुलिस और युवकों के बीच विवाद को लेकर एडीजीपी ने कहा पुलिस डीजे बंद करने के लिए गयी तो उन्होंने लाठियां बरसाईं. पुलिस कर्मियों पर गंडासे से हमला व पथराव किया गया.

पुलिस कर्मचारियों ने पड़ोस में घर में जाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने जब पकड़ने की कोशिश की तो भगदड़ में दो युवक छत से गिरे. हमारी प्रथम जांच में पुलिस कर्मियों की कोई गलती नहीं. परिवार किसी भी एसआईटी से जांच करवाए हम तैयार हैं. एडीजीपी ने बताया डीजे बजा कर पार्टी कर रहे युवकों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. इन युवकों पर हिसार व अन्य थानों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. युवकों पर आर्म्स एक्ट,हत्या के प्रयास,फिरौती के मामले दर्ज हैं. मृतक गणेश भी अवैध हथियार रखने के मामले में  3 महीने जेल रहकर आया था. पुलिस पर हमला करने वाले किसी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा.

रकसिया नाले की चपेट आकर बहा ऑटो

देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया. दमुवाढुंगा शिव मंदिर के पास इस नाले को पार कर रहा एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया. गनीमत रही कि ऑटो में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.बताया जा रहा है कि रकसिया नाले के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है, जिससे नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया.

इटावा में केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवाये जाने से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज नाराज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इटावा में केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवाये जाने से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश फैल गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर निर्माण का विरोध किया गया, ठीक उसी तरह केदारेश्वर मंदिर का भी विरोध किया जाएगा. इसके लिए अगर तीर्थ पुरोहितों को सपा प्रमुख के घर के बाहर भी धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा तो तीर्थ पुरोहित पीछे नहीं हटेंगे. वहीं इस मामले में बीकेटीसी के चुप्पी साधने पर भी तीर्थ पुरोहित समाज ने सवाल खड़े किए हैं. चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष एवं केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम का अपना एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, जो श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए, इसी नाम और स्वरूप का मंदिर किसी अन्य राज्य में बनाए जाने से धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन हो रहा है.

कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के नारसन में हाईवे पर डीजे बजाकर हुड़दंग मचाने और कंपटीशन कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तीन कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद से आए यह कांवड़िए देर रात हाईवे पर डीजे बजाकर न सिर्फ अश्लील इशारे कर रहे थे, बल्कि अन्य डीजे वालों को ललकार भी रहे थे, जिससे लंबा जाम लग गया और बवाल की स्थिति बन गई. कांवड़ यात्रा में श्रद्धा और आस्था के बीच हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की सख्ती जारी है. हाईवे पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने और जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने साफ कर दिया है कि आस्था के नाम पर हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

उद्योगपति पति की हत्या के बाद पत्नी ने की सुसाइड की कोशिश

महाराष्ट्र के बीड जिले के परली तालुका में 18 महीने पहले महादेव मुंडे नामक उद्योगपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, ठोस कार्रवाई ना होता देख मृतक की पत्नी ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. बीड पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, मृतक महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. उनका बीड ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी और संतोष देशमुख हत्याकांड में जेल में बंद वाल्मीक कराड के पुराने सहयोगी विजयसिंह बांगर ने हत्याकांड में वाल्मीक के हाथ होने का आरोप लगाया और ज़िला अस्पताल जाकर ज्ञानेश्वरी मुंडे से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए कहा कि  महादेव मुंडे हत्याकांड में वाल्मीक कराड का हाथ है. 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर अंडरपास निर्माण हेतु स्वीकृत किए जाने के बावजूद जिला अधिकारी द्वारा पिछले एक वर्ष से अनुमोदन लंबित रहने के कारण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ मुख्य सचिव और तमिलनाडु के पुलिस महीनिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. 8 जुलाई , 2025 को तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक लेवल क्रॉसिंग पर एक यात्री ट्रेन स्कूल वैन से टकरा गई, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेवल क्रॉसिंग पर गेट खुला था, और घटना के समय ट्रेन गुजर रही थी. आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट यदि सत्य है, तो मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा बनता है। इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रेलवे बोर्ड  के अध्यक्ष, तमिलनाडु के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें घटना में घायल हुए बच्चों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति भी शामिल हो. 9 जुलाई, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर दक्षिण रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया है, लेकिन जिला अधिकारी द्वारा पिछले एक वर्ष से इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है.

दिल्ली पुलिस की एंटी-टेरर मॉक ड्रिल :सुरक्षा को और मजबूत करने की पहल

दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप आईएसबीटी बस अड्डे पर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक एंटी-टेरर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकी खतरों से निपटने की तैयारियों को परखना और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था.

दिल्ली में स्कूलों को बम धमकियों का सामना

हाल के दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकियों भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं. इनमें से अधिकांश धमकियाँ जांच के बाद फर्जी पाई गईं, लेकिन इन घटनाओं ने अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन में दहशत पैदा कर दी. दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों, बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया है.

दिल्ली में व्यापक सुरक्षा अभ्यास

आज और कल दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ऐसी ही मॉक ड्रिल आयोजित की जाएंगी. इन अभ्यासों में पुलिस, अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य इकाइयाँ शामिल होंगी. यह सुनिश्चित करेगा कि युद्ध जैसी या आपातकालीन परिस्थितियों में, विशेष रूप से स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर, नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.

गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

इन मॉक ड्रिल और बम धमकी की घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा. यह रिपोर्ट दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद करेगी.

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में डंपर पलटने से एक की मौत

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एक डंपर अनियंत्रित होकर पलटा गया. डंपर के पलटने की वजह से  2 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. दरअसल  SDRF को सूचना मिली कि चिन्यालीसौड़ के रोतल गांव के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं.  सूचना पर  SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. डंपर में  03 लोग सवार थे. SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेसक्यू ऑपेरशन में स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.

नाव पर दोस्त के साथ सवार युवक ने लगाई समंदर में छलांग

नाव पर दोस्त के साथ सवार युवक ने समंदर में छलांग लगा दी. दो दिन बाद जुहू बीच पर उसका शव मिला. मृतक युवक की पहचान गणेश कुमार यादव (उम्र 27) के रूप में हुई है. 15 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे दो दोस्त गणेश यादव और अनिकेत सूर्यवंशी मढ़ जेट्टी घूमने गए थे. बताया जा रहा है की इस दौरान उन्होंने खूब शराब पी रखी थी.बाद में, दोनों मढ़ जेट्टी से वर्सोवा की ओर नाव से जा रहे थे, इस बीच, नशे की हालत में गणेश यादव बार-बार अपने प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था और कह रहा था, "मैं अपनी जान देना चाहता हूं….” अचानक अनिकेत का ध्यान भटकने पर गणेश यादव नाव से सीधे समुद्र में कूद गया. अनिकेत भी उसके पीछे कूदा और नाव चालक दल की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया गया. हालांकि, गणेश यादव को बचाने की कोशिश नाकाम रही.

अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस की कमान

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. चावड़ा ओबीसी और चौधरी दलित समुदाय से आते हैं. हाल में ही उपचुनाव नतीजों के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

ईडी की चार्जशीट पर रॉबर्ट वाड्रा के दफ़्तर का बयान

ईडी की चार्जशीट पर रॉबर्ट वाड्रा के दफ़्तर ने बयान जारी कर कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा उन रिपोर्टों से अवगत हैं जिनमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में उन्हें अभियुक्त बनाते हुए अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज कराई है. चूंकि अदालत ने अभी तक इस मामले का संज्ञान भी नहीं लिया है, इसलिए वाड्रा को अभियोजन पक्ष की शिकायत की जांच करने का अवसर नहीं मिला है. एक कानून का पालन करने वाले भारतीय नागरिक के रूप में, वाड्रा हमेशा से अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. उन्हें विश्वास है कि अंत में सच्चाई सामने आएगी और उन्हें किसी भी गलत काम से बरी कर दिया जाएगा. वर्तमान कार्यवाही  वाड्रा के खिलाफ वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही राजनीतिक साजिश का ही एक विस्तार है. वाड्रा अपना बचाव करने और अदालत में अपना नाम साफ़ करने के अवसर का इंतज़ार कर रहे हैं.

हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल, सीएम ने किया सम्मान

ओम पुल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवभक्त कांवड़ियों का सम्मान किया. 

सीएम धामी ने श्रद्धा के साथ कांवड़ियों के चरण धोकर फूल-माला पहनाई और भेंट स्वरूप फलों की टोकरी दी.  

हरिद्वार में कांवड़ सेवा के इस भावुक पल के हज़ारों श्रद्धालु और स्थानीय लोग साक्षी बने. 

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हेलिकॉप्टर से हुई कांवड़ियों पर भव्य पुष्पवर्षा की गई और 'बोल बम' का जयघोष गूंजा. 

दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डा में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर मॉक ड्रिल हुई.

दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डा में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर मॉक ड्रिल हुई.  इसी तरह कल भी दिल्ली के अलग अलग जगहों पर ऐसी मॉक ड्रिल की जाएगी और इसकी रिपोर्ट बना कर गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. 

इटावा में फर्जी आईएएस अधिकारी समेत दो गिरफ्तार, हाईवे पर की थी लूट

इटावा पुलिस ने बलरामपुर निवासी फर्जी आईएएस अधिकारी अमर पांडे और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ निवासी रामप्रवेश यादव से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ₹4500 की लूट की थी. अमर पांडे खुद को शामली जिले में एसडीएम बताकर लोगों को धोखा दे रहा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं, घटना 10 और 11 जुलाई की रात की है, जब रामप्रवेश लखनऊ से फिरोजाबाद जा रहे थे.

पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई की. याचिका में गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उनके खिलाफ खोली गई हिस्ट्रीशीट को चुनौती दी गई थी. राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने दलील दी कि याची सीधे हाईकोर्ट आ गए हैं, जबकि उन्हें पहले एसपी गाज़ीपुर को अर्जी देनी चाहिए थी. हाईकोर्ट ने इस पर एसपी गाज़ीपुर को निर्देश दिया कि वे एक माह के भीतर अर्जी पर पुनर्विचार कर नया आदेश पारित करें. जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस अवनीश सक्सेना की डिवीजन बेंच ने इस आदेश के साथ याचिका निस्तारित कर दी.

उत्तराखंड : कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर जजरेड की पहाड़ी से मलबा आने से ब्लॉक

उत्तराखंड : जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर जजरेड की पहाड़ी से मलबा आने से दोबारा ब्लॉक हो गया है. पहाडी से लागातर मलबा सड़क पर गिर रहा है, जिससे आने जाने में बड़ा खतरा पैदा हो गया है. JCB मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. तस्वीरों में आप सब देख सकते हैं किस तरीके से पहाड़ी से मालवा लगातार नीचे की तरफ बह रहा है. मलबे में बड़ी मात्रा में पानी रेत बजरी और बोल्डर है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के जजों पर FIR की मांग की

सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में एक अजीब मामला देखने को मिला, जहां DU से इंजीनियरिंग और IIM कोझिकोड से MBA कर चुके एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट के छह वर्तमान जजों, कुछ रिटायर्ड जजों और ट्रिब्यूनल सदस्यों पर FIR दर्ज करने की मांग की. उनका आरोप था कि इन सभी ने उनके खिलाफ आदेश पारित किए हैं. मामले की सुनवाई के दौरान करीब 15 मिनट तक जजों और याचिकाकर्ता के बीच दिलचस्प बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि किस कानून के तहत ऐसे जजों पर मुकदमा चलाया जा सकता है और इसे "निंदा योग्य याचिका" करार दिया.

स्वच्छता रैकिंग 2025: सफाई के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर बना नंबर-1

स्वच्छता रैकिंग 2025: सफाई के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर ने फिर बाजी मारते हुए नंबर एक का स्थान हासिल किया है.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की पारस अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों नोंकझोंक, नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था पर घेरा

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंचे, यहां उन्हें अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोंकझोंक भी हुई. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए, 13 करोड़ लोगों के जीवन पर हमला है. जाति के आधार पर अपराधी का चयन होता है, गलत एनकाउंटर करते हैं, शूटर्स को बचाते हैं. नीतीश कुमार अब सरकार नहीं चला रहे, नीतीश कुमार लगभग सो चुके हैं. बीजेपी सरकार चला रही है.

पश्चिम बंगाल कैश फॉर स्कूल जॉब घोटाले में TMC नेता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

पश्चिम बंगाल के कैश फॉर स्कूल जॉब घोटाले में आरोपी TMC नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया, जिसके बाद मामला नई बेंच के गठन के लिए CJI को भेजा गया. पार्थ चटर्जी फिलहाल CBI केस में जेल में हैं, हालांकि ED केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.  पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि जिन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दो हफ्ते में दी जाए.

विपक्ष (एमवीए) ने हाथों में कद्दू लेकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विपक्ष (एमवीए) ने हाथों में कद्दू लेकर महायुति सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दावा किया कि किसानों को क्या मिला? कद्दू.. लड़की बहिन को क्या मिला? कद्दू.. इस विधानसभा सत्र से लोगों को क्या मिला? कद्दू...

नासिक में सड़क हादसे में 7 की मौत

नासिक के डिंडोरी-वानी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में 17 और 18 जुलाई को आतंकवाद-रोधी मॉक ड्रिल, जनता से सहयोग की अपील

दिल्ली में 17 और 18 जुलाई, 2025 को आतंकवाद-रोधी तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. यह अभ्यास राजधानी के 10 से अधिक स्थानों पर किया जाएगा. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान अफवाहों से बचें और सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दें.

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो मे भारी बारिश का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो मे भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.  हिमाचल में भारी बारिश बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में तेज वर्षा होगी. साथ ही आने वाले दो दिनों (18 व 19 जुलाई) में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी.

सीएम योगी का दो दिनी बनारस दौरा आज से

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर गुरुवार को काशी आ रहे हैं. विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम शाम करीब 4:30 बजे चंदौली से बनारस आएंगे. सर्वप्रथम सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद में काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे. विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं.

प्लास्टिक के फूलों की होली जलाकर किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

प्लास्टिक के फूलों के बढ़ते इस्तेमाल के खिलाफ मुंबई के दादर स्थित मीनाताई ठाकरे फूल मार्केट में किसानों और फूल विक्रेताओं ने अनोखा आंदोलन किया. इस दौरान प्लास्टिक के फूलों की प्रतीकात्मक ‘होली’ जलाई गई.

मुरादाबाद में हिंदू रहे सावधान के पोस्टर लगाने वाले गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद के जीएमडी रोड पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. "हिंदू रहे सावधान" जैसे भड़काऊ पोस्टर लगाने वाले स्थानीय दुकानदार और उसके नौकर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया.

अमेरिका में जाकर चोरी करना करना पड़ेगा

संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी - बल्कि आपका वीज़ा रद्द भी हो सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं. अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और यहां आने वाले सभी से कानून को मानने की अपील की है.

₹4,000 करोड़ के निजीकरण के टेंडर के खिलाफ भड़के BMC सफाईकर्मी! आज़ाद मैदान में आज बड़ा प्रदर्शन

BMC ने मुंबई के 22 वार्डों में सफाई और कचरा उठाने के काम का निजीकरण करने के लिए ₹4,000 करोड़ का टेंडर जारी किया है. टेंडर के मुताबिक, घर-घर से कचरा उठाने और उसे ट्रकों में भरने का काम अब निजी कंपनियां करेंगी. मौजूदा ड्राइवर, मशीन ऑपरेटर और सफाईकर्मियों को हटाकर नई मशीनों और निजी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.

कोल्हापुरी चप्पल डिज़ाइन विवाद में प्राडा के खिलाफ याचिका खारिज

मुंबई हाईकोर्ट ने कोल्हापुरी चप्पल के डिज़ाइन के कथित दुरुपयोग को लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्राडा के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है.

खोपोली स्थित मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की फैक्ट्री में भीषण आग

खोपोली में स्थित मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

लगातार बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित, बालटाल मार्ग पर मरम्मत कार्य जारी

लगातार बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित हो गई है. बालटाल मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है.

रान्या राव सोना तस्करी मामला

डीआरआई ने रान्या राव के खिलाफ COFEPOSA लगाया था, जिसे सलाहकार बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. रान्या राव और दो अन्य आरोपी COFEPOSA के तहत कम से कम एक साल तक जमानत पर बाहर नहीं आ पाएंगे.

हिमाचल में बाढ़ में बहे 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटना में आई तबाही में बाढ़ में बहकर 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया. अब सरकार उन्हें डेथ रिलील के तहत मदद मुहैया कराएगी.

हिमाचल में बाढ़ में बहे 35 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटना में आई तबाही में बाढ़ में बहकर 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया. अब सरकार उन्हें डेथ रिलील के तहत मदद मुहैया कराएगी.

मध्य प्रदेश : धाराशिव में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़, बीड के तीन समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम्स के नाम पर चल रहे एक बड़े जुए के रैकेट का धाराशिव साइबर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जांच के दौरान सामने आया है कि इस रैकेट का जाल धाराशिव के साथ-साथ बीड और नांदेड़ जिलों तक फैला हुआ था.

अलास्का के तट पर 7.3 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

अलास्का के तट पर 7.3 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद राज्य के दक्षिणी क्षेत्र और अलास्का प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. भूकंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:37 बजे आया, जिसका केंद्र द्वीपीय शहर सैंड पॉइंट से लगभग 87 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 20.1 किलोमीटर की अपेक्षाकृत कम गहराई पर आया, जिससे सतही स्तर पर प्रभाव की संभावना बढ़ गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com