पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी दफ्तर विस्तार के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज आप देख लीजिए कि BJP एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पैन इंडिया (राष्ट्रव्यापी) पार्टी है. जबकि एक समय ऐसा भी था जब हमारी पार्टी महज दो सीटों पर सिमट चुकी थी. आज हम अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकें हैं. लेकिन हमे इतने पर ही नहीं रुकना है. हमे प्रण लेना है कि हम आगे भी पार्टी के लिए ऐसे ही जीतोड़ मेहनत करते रहेंगे. हमारा मकसद सिर्फ देश की सेवा करना है.
उन्होंने कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी एक ही मंच पर एक साथ आने लगे हैं. कुछ पार्टियां तो ऐसी हैं कि वो कोर्ट के फैसले पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जब से सरकार में आई है तब से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन हो रहा है. हमारी पार्टी और सरकार का एक ही मकसद है कि चाहे जिस भी रूप में भ्रष्टाचार हो उसे सहा नहीं जाएगा. आज देश में कई ऐसी पार्टियां हैं जो जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि जब से हम सत्ता में आए हैं हमने भ्रष्टाचार करने वालों को टिकने नहीं दिया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब ऐसे कई लोग थे जिन्होंने बैंकों को जमकर लूटा. मैं आपको बता दूं हमारी सरकार ने ऐसे लोगों की करीब करीब 20 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है. मैं सभी देशवासियों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि चाहे जो भी हो भाजपा को डगर डगर पर भ्रष्टाचार से लड़ेगी, भाजपा डगर-डगर पर भाई-भतीजावाद से भी लड़ने को तैयार है साथ ही भाजपा को डगर डगर पर भारत विरोधी ताकतों से भी लड़ना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं