विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

पीएम के 'मनमर्जी' वाले बयान पर बोलीं सोनिया, 'वे जो बोलना चाहते हैं, बोलने दीजिए'

पीएम के 'मनमर्जी' वाले बयान पर बोलीं सोनिया, 'वे जो बोलना चाहते हैं, बोलने दीजिए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: संसद की कार्यवाही में गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के इस बयान कि लोकतंत्र किसी की मनमर्जी से नहीं चल सकता, को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोनिया ने कहा, 'जो वे चाहते हैं, उन्‍हें कहने दीजिए।'

पीएम बोले थे, क्‍या देश ऐसे चल सकता है
प्रधानमंत्री ने संसद के नहीं चल पाने को लेकर गुरुवार को गहरा दुख जताया था। उन्‍होंने कहा था कि यह दुख की बात है कि संसद नहीं चल पा रही है। इसके कारण न केवल जीएसटी, बल्कि गरीबों से जुड़े अन्‍य बिल भी अटके पड़े हैं। पीएम ने यह भी कहा था कि 'लोकतंत्र किसी की भी मर्जी और पसंद के अनुसार काम नहीं कर सकता।' उन्‍होंने कहा था कि आपने यह देखा कि इन दिनों यह (संसद की कार्यवाही में गतिरोध) ज्‍यादा देखा जा रहा है। मेरी मर्जी, मेरे मन में जो आएगा, मैं करूंगा। क्‍या देश इस तरह से चल सकता है।'

पवार के बर्थडे समारोह में दिखे साथ
हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार के 75वें जन्‍मदिवस समारोह में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच शेयर किया। इस दौरान राहुल ने ने पीएम का अभिवादन किया। मोदी ने भी गर्मजोशी के साथ उनसे हाथ मिलाया। समारोह के दौरान भी पीएम और सोनिया ने आपस में बातचीत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, संसद गतिरोध, Sonia Gandhi, Narendra Modi, Disruptions In Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com