Kolkata:
तृणमूल कांग्रेस के लिए 13 अंक और शुक्रवार काफी शुभ साबित हो रहा है, जबकि पार्टी 1998 में अपनी स्थापना के 13 वर्षों के बाद राज्य में जबर्दस्त जीत के साथ सत्ता पर काबिज हो रही है। हालांकि शुक्रवार, 13 अंक को काफी संख्या में लोग अशुभ मानते हैं। ममता ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की 1998 में स्थापना की थी और 13 सालों के बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के साथ माकपा नीत वाममोर्चा को पराजित किया। दूसरी ओर 1977 में माकपा के लिए भी 13 अंक शुभ साबित हुआ था, जब 1964 में भाकपा से अलग होने के 13 वर्ष बाद उसने राज्य में सरकार बनाई थी। इसके अलावा मतगणना भी 13 मई को हो रही है और अंग्रेजी की वर्तनी के अनुसार ममता बनर्जी के नाम में 13 अक्षर हैं। साथ ही उनके लोकप्रिय नारे मां, माटी, मानुष में भी अंग्रेजी की वर्तनी के अनुसार 13 अक्षर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2011, ममता बनर्जी, शुभ अंक, पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस