विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2014

लोकसभा : टीएमसी नेताओं ने की सहारा प्रमुख की डायरी के नामों को जाहिर करने की मांग

संसद के बाहर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:

संसद में सत्तारूढ़ बीजेपी और तृणमूल के सांसद आमने−सामने हैं। शारदा चिट फंड केस में लगातार हमला झेल रही तृणमूल ने अपने दिल्ली में हमलावर रुख अख़्तियार कर लिया है।

सोमवार को पार्टी के सांसद सहारा प्रमुख सुब्रत राय की एक डायरी की रेप्लिका लेकर पहुंच गए। उनकी मांग है कि इस डायरी में जो नाम है सीबीआई उसका खुलासा करे।

टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि 22 नवंबर को जो सहारा के दफ्तर पर छापा पड़ा था उसमें एक लाल रंग की डायरी मिली थी। टीएमसी नेता का दावा है कि उनके पास जानकारी है कि इस डायरी में बीजेपी के अध्यक्ष का नाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस डायरी में किसी 'एनएम' का नाम भी है।

बंदोपाध्याय का कहना है कि इसके लिए हमने प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग की है और लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है।

वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अगर विपक्ष कोई सकारात्मक हमला करता है तो हम उनका स्वागत करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहारा प्रमुख सुब्रत राय, सहारा प्रमुख की डायरी, टीएमसी सांसद, सुदीप बंदोपाध्याय, लोकसभा में टीएमसी, Sahara Chief Subrata Rai, Sahara Chief Diary, TMC MPs, Sudeep Bandopadhyaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com