दिवंगत महिला श्रद्धालु के परिवार ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये की संपत्ति दान की
तिरुपति:
चेन्नई की एक दिवंगत महिला श्रद्धालु की तरफ से उनके परिवार ने यहां भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया. मंदिर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिवंगत स्पिनस्टर पर्वतम (76) की ओर से उनकी बहन ने गुरुवार सुबह पहाड़ी मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी को 3.2 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ छह करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति के दस्तावेज सौंपे.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के परिवार ने मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी से अनुरोध किया कि 3.2 करोड़ रुपये नकदी का उपयोग टीटीडी द्वारा बनाए जा रहे चिल्ड्रेन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में किया जाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं