विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

डाबोलिम हवाई अड्डे पर नौसेना के मिग-29के विमान का टायर फटा, यात्री उड़ानें प्रभावित

डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धनंजय ने बताया कि कोलकाता से इंडिगो की एक उड़ान उतरने के साथ ही अपराह्न करीब 3:52 बजे रनवे पर परिचालन फिर से शुरू हुआ.

डाबोलिम हवाई अड्डे पर नौसेना के मिग-29के विमान का टायर फटा, यात्री उड़ानें प्रभावित
प्रतीकात्मक तस्वीर

पणजी: भारतीय नौसेना के मिग-29के लड़ाकू विमान का मंगलवार दोपहर को नियमित उड़ान से ठीक पहले गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर टायर फट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि टायर फटने के कारण विमान टैक्सीवे पर फंस गया. अधिकारियों ने हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया, जिससे यात्री उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं.

डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धनंजय ने बताया कि कोलकाता से इंडिगो की एक उड़ान उतरने के साथ ही अपराह्न करीब 3:52 बजे रनवे पर परिचालन फिर से शुरू हुआ.

सूत्रों ने कहा कि घटना के कारण 13 से अधिक उड़ानों को या तो डायवर्ट किया गया या उनके समय में बदलाव किया गया. नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया. दमकल और अन्य सेवाओं के कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया.''

उन्होंने बताया कि एकल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से हटा दिया गया. अधिकारी ने घटना का समय नहीं बताया. दक्षिण गोवा जिले में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नौसैन्य अड्डे आईएनएस हंस का हिस्सा है. इस सुविधा का उपयोग नौसेना के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है.

इससे पहले, धनंजय ने कहा था कि टायर फटने की घटना के कारण हवाई अड्डे का रनवे शाम 4 बजे तक परिचालन के लिए बंद रहेगा. हवाई अड्डा निदेशक ने कहा, ‘‘10 उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं. कुछ उड़ानों को मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.''

ये भी पढ़ें:- 
बीजेपी ने विवादास्पद टिप्पणी पर बंगाल के नेता को पार्टी पद से हटाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com