Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो देख लेना जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा. अखिलेश ने यह भी कहा कि यह पहला चुनाव है जहां जनता झूठी गारंटी लेकर आने वाले लोगों के खिलाफ खुद ही चुनाव लड़ रही है.
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस के उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि ''मैं देख रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता चला जा रहा है, जनता का गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. आप देख लेना, जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो देख लेना जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा.''
सपा प्रमुख ने कहा, ''2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, वहीं हमारी आपकी आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है. जिस तरह कभी समुद्र मंथन हुआ था, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है.'' यादव ने तुलना करते हुए कहा कि ''एक तरफ वे लोग हैं जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, सपा और कांग्रेस के लोग हैं जो संविधान बचाना चाहते हैं.''
सपा प्रमुख ने लखनऊ लोकसभा से पार्टी उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा और मोहनलालगंज लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी आरके चौधरी के समर्थन में राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में भी एक रैली की. उन्होंने कहा, 'यह पहला चुनाव है जहां मैं जनता को उन लोगों के खिलाफ खुद चुनाव लड़ते हुए देख रहा हूं जो गारंटी लेकर आए हैं.'
''किसानों का कर्ज माफ करेंगे''
यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का नहीं. एक बार जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.' यादव ने कहा, ''हम आम और अन्य फल उगाने वाले किसानों के लिए भी व्यवस्था करेंगे ताकि वे अपनी उपज आसानी से दिल्ली और अन्य शहरों में ले जा सकें.''
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अग्निपथ योजना को खत्म कराकर सेना में भर्ती की पुरानी योजना को बहाल कराएगी. यादव ने सत्तारूढ़ सरकार पर गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन की गुणवत्ता कम करने का भी आरोप लगाते हुए कहा, 'हम मुफ्त और पौष्टिक आटे के साथ—साथ मुफ्त मोबाइल डाटा भी उपलब्ध कराएंगे ताकि गांवों में बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करें और जीवन में आगे बढ़ें.'
सपा प्रमुख ने चुनावी बॉन्ड का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले ने भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है और इससे महंगाई बढ़ी है.
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी, मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें -
अखिलेश-राहुल 7 साल बाद फिर एक साथ, कन्नौज से बोले-अब हम बब्बर शेर बन कर रहे शिकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं