विज्ञापन
Story ProgressBack

पहले मैनपुरी और अब कन्नौज, अखिलेश और डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करने वाली अदिति के बारे में जानें सब कुछ....

सपा की नई प्रचारक चुनावी मौसम में लंदन से उत्तर प्रदेश पहुंचीं हैं. वह सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए वह घर-घर जाकर वह वोट मांग रही हैं.चलिए इस सस्सेंस को खत्म कर आपको बताते हैं कि मुलायम कुनबे की आखिर ये नई स्टार प्रचारक आखिर हैं कौन.

Read Time: 4 mins
पहले मैनपुरी और अब कन्नौज, अखिलेश और डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करने वाली अदिति के बारे में जानें सब कुछ....
मिलिए मुलायम कुनबे की नई स्टार प्रचारक अदिति यादव से.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में एक नए नाम की चर्चा जोरों पर है. हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है कि मुलायम कुनबे में ये नई स्टार प्रचारक आखिर हैं कौन. मासूम सी सूरत, सादगी भरा अंदाज और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए जब ये मैनपुरी और कन्नौज के लोगों के बीच पहुंचीं, तो हर कोई इनका कायल हो गया. खास बात यह है कि चुनावी मौसम में ये लंदन से उत्तर प्रदेश पहुंची हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए वह घर-घर जाकर वह वोट मांग रही हैं. चलिए इस सस्पेंस को खत्म कर आपको बताते हैं कि मुलायम कुनबे की आखिर ये नई स्टार प्रचारक हैं कौन.

मां सी सूरत और बोली, दादा और पिता जैसी राजनीतिक समझ और आत्मविश्वास वाली सपा की ये नई स्टार प्रचारक कोई और नहीं बल्कि अखिलेश और डिंपल की लाड़ली बिटिया अदिति यादव हैं. अदिति पहले अपनी मां डिंपल के लिए वोट मांगने मैनपुरी पहुंचीं और फिर अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने कन्नौज पहुंचीं. उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज से वहां के लोगों को पल भर में अपना बना लिया. वहां की महिलाओं ने अदिति को गले से लगातर अपना आशीर्वाद दिया. 

कौन हैं अदिति यादव?

अदिति यादव सपा के पूर्व मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की पोती हैं. वह अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बड़ी बेटी हैं. उनसे छोटे जुड़वा भाई-बहन भी हैं. 21 वर्षीय अदिति यादव इन दिनों राजनीति में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कितनी पढ़ी-लिखी हैं अदिति यादव?

अदिति ने लखनऊ के मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज से स्कूल की पढ़ाई पूरी की. 2020 में अदिति ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्स हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर दिया था. मौजूदा समय में अदिति यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अदिति यादव को बैडमिंटन और घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक है.

अदिति, लंदन से ले रही तालीम का हुनर उत्तर प्रदेश में दिखाने की कोशिश कर रही हैं. अदिति अपने माता-पिता को फिर से सांसद बनाने के लिए यहां की जनता से समर्थन मांगती नजर आईं. मैनपुरी और कन्नौज में उन्होंने दोनों के लिए वोट अपील की.

कन्नौज के लोगों से अदिति ने कहा, "आपने यहां से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सांसद चुना. मेरे पिता जी को सांसद चुना. मेरी मम्मी को सांसद चुना. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें आगे भी सांसद चुनते रहेंगे." इतना ही नहीं अदिति ने सपा सरकार में हुए विकास कार्य एक बार फिर से यहां की जनता को याद दिलवाए.

क्या राजनीति में हो गई अदिति यादव की एंट्री?

क्या अदिति यादव भी राजनीति में आएंगी, ये सवाल हर किसी के जहन में है. 21 साल की अदिति के चुनाव प्रचार के लिए सामने आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि उनकी राजनीति में एंट्री हो चुकी है. माना ये भी जा रहा है कि उन्हें अखिलेश यादव की उत्तराधिकारी और भविष्य में सपा से सीएम चेहरे के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है.

अदिति खुद भी एक युवा हैं, तो इस नाते वह यूपी के युवाओं से जुड़े मुद्दों को भी अच्छी तरह समझती हैं. लोगों के बीच जाकर वह इनको समझा भी रही हैं. ऐसे में सपा को उम्मीद है कि आगे जाकर युवा वोटर्स उनसे जुड़ सकते हैं. खास बात यह है कि वह राजनीति में महिलाओं, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की भूमिका को भी अच्छी तरह समझती हैं.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क्यों कि मैनपुरी में उन्होंने इन वोटर्स को साधने की भरकस कोशिश की. उनेक आसपास अच्छी खासी भीड़ भी दिखी. क्या अदिति अपने दादा मुलायम सिंह यादव, मां डिंपल और पिता अखिलेश की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाएंगी, ये तो वक्त ही बताएगा. 

ये भी पढ़ें-अखिलेश-राहुल 7 साल बाद फिर एक साथ, कन्नौज से बोले-अब हम बब्बर शेर बन कर रहे शिकार

ये भी पढे़ं-"इसे नेता बना देना, इसे सुल्तान बना देना...", कन्नौज में अखिलेश ने याद दिलाया मुलायम सिंह यादव वाला कनेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम बिरला दूसरी बार बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर, जानें राजनीति से लेकर उपलब्धियों तक सबकुछ
पहले मैनपुरी और अब कन्नौज, अखिलेश और डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करने वाली अदिति के बारे में जानें सब कुछ....
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Next Article
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;