दर्जनों तिब्बतियों ने सुबह होटल ताज पैलेस के बाहर प्रदर्शन किया जहां चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी ठहरे हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाए। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘‘स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’’, ‘‘तिब्बत की स्वतंत्रता, भारत की सुरक्षा’’ जैसे नारे लिखे थे।
कुछ तिब्बतियों ने होटल परिसर में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनाकरियों को हिरासत में ले लिया। होटल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
तिब्बतियों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता के आयोजन स्थल हैदराबाद हाउस के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस से उनकी झड़प हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं