
जयपुर (Jaipur) के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने जौहरी (Jeweller) पर फायरिंग कर उनका सोने-चांदी से भरा बैग और नकदी लूट लिया और फरार (Escaped) हो गये. पुलिस ने बताया कि गोली पीड़ित व्यापारी के पास से निकल गई, इसलिये वह बच गये. थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्रतापनगर से चाकसू अपने घर जा रहे जौहरी राम नारायण शर्मा से बीती रात बाडा पदमपुरा रोड पर तीन अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने मारपीट की. इस दौरान युवकों ने गोलीबारी की और व्यापारी का बैग लेकर भाग गये.
पुलिस के मुताबिक बैग में लगभग 14 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 125 ग्राम सोने के आभूषण थे. इसके अलावा वे 13 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गये. सिंह ने बताया कि बंदूक से निकली गोली पीड़ित व्यापारी को नहीं लगी. इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.