जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जो स्टेशन के बाहर जाकर फटा. हमले में तीन नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं, कई की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बता दें कि एक दिन पहले ही पुलवामा के अरिहल गांव में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें दो जवान शहीद हो गए थे. हमले में आतंकियों ने IED का इस्तेमाल किया था.
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में जख्मी हुए 2 जवान शहीद
पुलवामा के अरिहल गांव के पास 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आ गया था. बता दें कि बीते बुधवार को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने CRPF के गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. दूसरी तरफ, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया था. मालूम हो कि बीते फरवरी महीने में पुलवामा में ही CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.
पुलवामा हमले के 2 गुनहगार आतंकियों को आर्मी ने मार गिराया, शहीद हुए थे 40 CRPF जवान
VIDEO: पुलवामा आतंकी हमले में कार का इंतजाम करने वाला आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं