विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2022

दिल्ली में जश्न मनाने के दौरान गोलीबारी में 3 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे.

दिल्ली में जश्न मनाने के दौरान गोलीबारी में 3 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार शाम को एक समारोह के दौरान जश्न मनाते हुए की गई गोलीबारी में तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उसे शाम लगभग सात बजे सूचना मिली कि तीन बच्चे गोलीबारी में घायल हो गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस जे ब्लॉक झुग्गी इलाके में पहुंची, जहां पता चला कि कुतुबद्दीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन किया था.

समारोह के दौरान आमिर उर्फ हमजा ने गोली चलाई, जो जमीन से टकराते हुए तीनों बच्चों को लगी. अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे.

पुलिस ने बताया कि बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com